2020 CURRENT AFFAIRS BY LEARN INDIA 24 HOURS
1 – 7th December Current Affairs
|
1 दिसंबर
1. 1 जनवरी 2020 के विश्व एड्स दिवस का विषय – “ग्लोबल सॉलिड़रिटी, शेयर्ड रीस्पान्सबिलटी”
2. किस संगठन को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ के तहत स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया – कर्मचार भविष्य निधि कार्यालय (EPFO)
3. भारत का सबसे लंबा सड़क पुल – ब्रह्मपुत्र नदी
NOTE – (19 किलोमीटर धुबरी (असम) से फूलबरी (मेघालय) को जोड़ने के लिए बनाया गया )
4. किस अभिनेता + नेता जिन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है : – पायल घोष विश्व प्रसिद्ध ‘देव दीपावली’ त्यो
5. हार 30 नवंबर 2020 को कहा मनाया गया है – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
6. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना’ का आरंभ किया – राजस्थान
2 दिसंबर
1.अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस :- 2 दिसंबर
2. 30
नवंबर को, नई दिल्ली में “साझी बौद्ध विरासत पर पहली SCO ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी” का उद्घाटन
किया गया – राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
3. अमेरिका के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन है – लाहौर, पाकिस्तान
4. किस शहर में सरयू/घाघरा नदी (राष्ट्रीय जलमार्ग-40) पर ‘रामायण क्रूज टूर’ का आरंभ किया जाएगा – अयोध्या, उत्तर प्रदेश
5. महाराष्ट्र के किस शहर में, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा निर्धारित दिशा–निर्देशों के अनुसार एक “बाल–मित्र” पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया – पुणे
3
दिसंबर
1.राष्ट्रीय
प्रदूषण नियंत्रण दिवस – 2 दिसंबर
2. 3 दिसंबर 2020 के अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस का विषय क्या था । – “बिल्डिंग बैक बेटर :- टूवर्ड्स इन इनक्लूसिव, एक्सेसिबल एंड सस्टेनेबल पोस्ट कोविड-19 वर्ल्ड बाय, फॉर एण्ड विथ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटी”
3. बाटा के सीईओ पद पर किसे नियुक्त किया गया – संदीप कटारिया
4. वैश्विक आंतकवादी सूचकांक 2020 के अनुसार वर्ष 2019 मैं सबसे अधिक है आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र कौनसा है। – अफगानिस्तान
5. प्रेगा न्यूज़ कंपनी की नई ब्रांड एंबेसडर कौन है – अनुष्का शर्मा
6. वैश्विक आंतकवादी सूचकांक 2020 में आंतकवाद से पीड़ित देश में भारत का कौन सा स्थान है। – 8वां
4
दिसंबर
1. अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस – 4 दिसंबर
2. भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसंबर
3. 1 दिसंबर 2020 को 6वे BRICS युवा शिखर सम्मेलन का आयोजक –
भारत
4. किस देश में स्थित माउंट ईली लेवोटोलोक ज्वालामुखी फटा है – इंडोनेशिया
5. वर्ल्ड सुपर डाटा सुपर पावर रैंकिंग 2020 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा – चीन
6. DRDO ने किस कंपनी को C32-LH2 टैंक दिया – हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL)
5
दिसंबर
1. 5 दिसंबर 2020 के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का विषय – “टुगेदर वी कॅन थ्रू वालन्टीरिंग”
2. 5 दिसंबर 2020 के विश्व मृदा दिवस का विषय – “कीप सॉइल अलाइव, प्रोटेक्ट सॉइल बाइओडाइवर्सिटी
3. किसने वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2020 का खिताब जीता – रणजीत सिंह डिसाले
4. ब्रिटेन के बाद किस देश ने 2030 तक पेट्रोल कारों को बंद करने की घोषणा की – जापान
5. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया – मार्टिन स्त्रेडन
6.किसे किड ऑफ द ईयर 2020 का खिताब दिया गया – गीतांजलि राव
6
दिसंबर
1. भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर और 5 दिसंबर 2020 को पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में किस के साथ पैसिज एक्सर्साइज़ (PASSEX) नामक अभ्यास किया – रूसी नौसेना
2. किस संगठन ने महिला खिलाड़ियों के लिए 14 सप्ताह का मातृत्व अवकाश देने की मंजूरी दी है – FIFA
3. किसने देश के 12 वें स्वतंत्रता सेनानी प्रधानमंत्री आई के गुजराल के सम्मान में डाक टिकट जारी किया – उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
4. भारतीय वायु सेना ने किस नाम से नए एयर डिफेंस मिसाइल का सफलतापूर्वक
परीक्षण किया – अकाश
5. IFCN द्वारा जारी विश्व रैंकिंग टॉप 10 डेरी कंपनियों में किस भारतीय कंपनी को शामिल किया गया है –अमूल
6.PETA ने वर्ष 2020 में पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में किसे नामित किया – जॉन अब्राहम
7
दिसंबर
1. दिसंबर 2020 का अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का विषय – “एडवांसिंग इनोवेशन फॉर ग्लोबल एविएशन डेवलपमेंट”
2. किस देश ने नया क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया – चीन
3. राजस्थान राज्य के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – डी बी गुप्ता
4. अभिषेक मकवाना का निधन हो गया वह प्रसिद्ध क्या थे – लेखक
5. दुनिया में कोविड-19 के टीके का सबसे बड़ा खरीदार कौन सा देश है – भारत
6. पीएम मोदी ने किस राज्य मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का आधारशिला रखे है – उत्तर प्रदेश
https://www.learnindia24hours.com/
Click the below link for all Current Affairs page’s
https://www.learnindia24hours.com/search/label/Current%20affairs?&max-results=8