1st – 7th January Current Affairs
|
1 जनवरी
· * जो टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी
टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है- न्यूजीलैंड
· * कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही
में इसरो के चेयरमैन के. सिवान के कार्यकाल को जितने वर्ष तक बढ़ा दिया है- एक वर्ष
· * केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत जिस राज्य को अगले छह महीने के
लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है- नागालैंड
· * जिस राज्य सरकार ने सरकारी मदरसों को
स्कूल में तब्दील करने वाला विधेयक को पास कर दिया- असम
· * केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में
भारत और जिस देश के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन
को मंजूरी दी- भूटान
· * किस मंत्रालय ने दुनियाभर में भारतीय
समुदाय के लोगों से जुड़ने हेतु वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल और ऐप की शुरूआत
की- विदेश मंत्रालय
· * केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस मिसाइल
प्रणाली के निर्यात को 30 दिसंबर 2020 को मंजूरी प्रदान कर दी- आकाश मिसाइल
· * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31
दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के जिस शहर में एम्स की
आधारशिला रखी- राजकोट
· * मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर जो एशिया
के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- झोंग शानशान
2 जनवरी
· * बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर निकिता खाकीमोव पर सट्टेबाजी और
अनियमित मैच परिणामों के आरोप में जितने साल का प्रतिबंध लगाया है- 5 साल
· * हाल ही में, जिस राज्य में भारत के
पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया गया है- उत्तराखंड
· * भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी, 2021 को
अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया, ऐसा किस समझौते के तहत
किया गया है –
परमाणु ठिकानों पर हमले के विरुद्ध समझौता
· * हाल ही में किस राज्य ने एक जिला एक
शिल्प नामक अभियान शुरू किया है –
मध्य प्रदेश
· * हाल ही में रेलवे के नए अध्यक्ष एवं
सीईओ किसे नियुक्त किया गया है –
सुनीत शर्मा
· * हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग के उप
चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – उमेश सिन्हा
3 जनवरी
· *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल
ही में किस आईआईएम (I.I.M) की कैंपस
आधारशिला की नींव रखी – आईआईएम
संबलपुर
· *
हाल ही में किसने राष्ट्रीय पुलिस
के 9वे पत्रिका के पहले अंक का विमोचन किया है – अमित
शाह
· *
हिमाचल प्रदेश में बागवानी को
बढ़ावा देने के लिए किस बैंक ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया – एशियाई विकास बैंक
· *
हाल ही में किस देश ने अप्रैल 2022
से सेहत के लिए हानिकारक भोजन भोजन के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने की बात कही है– UK
· *
रघुवेंद्र सिंह चौहान को किस राज्य
के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है– उत्तराखंड
· *
थौबल मल्टी परपस प्रोजेक्ट (थौबल डैम)
का उद्घाटन किस शहर में हुआ है –इंफाल
· *
हाल ही में सेल (SAIL) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे
नियुक्त किया गया है – सोमा मंडल
4 जनवरी
· *
किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही
में मृत्युदंड को समाप्त करने की घोषणा की है – कजाखस्तान
· *
किस मंत्री ने एलपीजी ग्राहकों के
लिए मिस्ड कॉल सुविधा लॉन्च किया है –धर्मेंद्र
प्रधान
· *
4 जनवरी को विश्व भर में कौनसा
दिवस मनाया जाता है – लुइ ब्रेल दिवस
· *
फ्रांस के जाने-माने डिजाइनर पियरे
कर्डिन का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया– 98
वर्ष
· *
हाल ही में किस करोना दवाइयों को
आपातकालीन उपयोग के लिए मंज़ूरी दी गयी– COVAXIN, COVISHIELD
· *
चीन ने भारत के किस राज्य की सीमा
के निकट तिब्बत के ल्हासा और निंगची शहरों को जोड़ने वाली एक रेल लाइन पूरी की है–
अरुणाचल पप्रदेश
5 जनवरी
· *
किस भारतीय सशस्त्र बल ने अपनी तरह
का पहला ‘मानव अधिकार प्रकोष्ठ’ बनाया है – भारतीय सेना
· *
एशियाई वाटरबर्ड जनगणना 2021, जिसे
हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस राज्य में आयोजित किया जायेगा – आंध्र प्रदेश
· *
दीपोर बील, जो हाल ही में खबरों
में देखा गया था, किस राज्य का एकमात्र रामसर स्थल है– असम
· *
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने करोना
वैक्सीन का टीका लगाने के लिए किस ऐप को लांच किया है – कोवीन
· *
चीन ने हाल ही में किस महासागर में
पानी के अंदर ड्रोन का बेड़ा तैनात ककिय– हिंद
महासागर
· *
भारत में चक्रवात प्रभावित किस देश
को हाल ही में राहत सामग्री भेजी– फिजी
06 जनवरी
· *
जिस राज्य सरकार ने हाल ही में
घोषणा की कि वह तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए एक तमिल अकादमी की स्थापना
करेगी- दिल्ली
· *
वियतनाम ने हाल ही में अपनी आकर्षक
कीमतों के कारण किस देश से खाद्यान्न, विशेषकर चावल खरीदना शुरू किया है- भारत
· *
किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से 05 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
· *
किस राज्य के पौंग बाँध में
रहस्यमय परिस्थितियों में 1700 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है- हिमाचल
प्रदेश
· *अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
(एआईसीएफ) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं- डॉ संजय कपूर
· *
किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में
न्यूजीलैंड के लिए सात हजार रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन गया है- केन विलियमसन
· *
कोरोना के नए वायरस के खतरे को
देखते हुए किस देश में लगभग डेढ़ महीने के सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है-
ब्रिटेन
· *
किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक में
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की है- राजस्थान
7 जनवरी
· *
केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू
ने हाल ही में किस शहर में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) का खेलो इंडिया
स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया- शिलांग
· *भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त किसे
नियुक्त किया गया- एलेक्जेंडर एलिस
· * किस राज्य के खंडवा जिले में
नर्मदा नदी पर बन रहे 600 मेगावाट वाले विश्व के सबसे बड़े तैरते हुए सौर ऊर्जा
परियोजना से वर्ष 2022-23 से सौर ऊर्जा मिलने लगेगी- मध्यप्रदेश
· *
हाल ही में किस देश ने वर्ष 2015
के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम
का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान
· *
हाल ही में किस ने भारतीय सेना की
मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है-
मेजर जनरल गौतम चौहान
· *
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच
ब्रिटेन के बाद अब किस देश ने दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है-
जर्मनी
· *
कोरोना वायरस संकट के कारण ब्रिटेन
के पीएम बोरिस जॉनसन का इस माह का किस देश का दौरा टल गया है- भारत
· *
आरबीआई ने हाल ही में जुर्माना
वसूली और संग्रह गतिविधियों समेत विभिन्न दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर किस पर
2.5 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है- बजाज फाइनेंस लिमिटेड