21st June Current Affairs
|
1:- विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?
20 जून
2:- टाटा मोटर्स और
टाटा पावर ने भारत के सबसे बड़े सोलर कारपोर्ट का उद्घाटन कहाँ
किया गया है?
पुणे
3:- This Life At Play: Memoirs पुस्तक के लेखक
कौन हैं ?
गिरीश कर्नाड
4:- अभी हाल ही मे मुफ्ती फैज-उल-वहीद का निधन हो गया
वह कौन थे?
कुरान का सबसे पहले गोजरी भाषा में
अनुवाद करने वाले
5:- स्नोफ्लेक ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर का
पुरस्कार से किसे सम्मानित किया
गया है?
L&T INFOTECH
6:- Institute for Management Development (IMD) के
विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक
(World Competitiveness Index) 2021 में भारत किस स्थान पर रहा है?
43वें स्थान
7:- आरबीआई ने किस फाइनेंशियल बैंक को पीएमसी (पंजाब
और महाराष्ट्र सहकारी बैंक)
का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है?
सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (CFSL)
8:- इंडसइंड बैंक
द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म का नाम
बताइए।
IndusEasy Credit
9:- अभी हाल ही मे किस देश ने COVID-19 वैक्सीन
पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की है।
जापान
10:-भारतीय नौसेना और यूरोपीय नौसेना बल के बीच
हाल ही में किस खाड़ी में संयुक्त अभ्यास आयोजित
किया गया है?
अदन की खाड़ी