CURRENT AFFAIRS by learnindia24hours
23 May 2021 Current Affairs
|
1:- विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) कब मनाया जाता है
23 मई
2:- “Oxygen Self-Reliance” मिशन कीस सरकार के द्वारा लांच किया गया है
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा
3:- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने संसद को विघटित किया ।
नेपाल
4:- अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International Hockey Federation – FIH) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
नरिंदर बत्रा
5:- फीफा अंडर-17 महिल विश्व कप 2022 का आयोजन कहा किया जाएगा।
भारत
6:- हाल ही में भारत किस देश के साथ सैन्य सहयोग के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा पर समझौता ज्ञापन किया है।
ओमान
7:- किस शहर के चीकू को भौगोलिक संकेत (GI TAG) प्रदान किया गया है ।
पालघर महाराष्ट्र
8:- आलोक रंजन झा को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है।
बेलारूस
9:- जून 2021 में होने वाली G-7 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कौन करेगा ।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
10:-
हाल ही में सुंदरलाल बहुगुणा का 94 वर्ष की आयु मे निधन हो गया वह कौन थे।
प्रसिद्ध पर्यावरणविद्