24 दिसंबर
• राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है- 24 दिसंबर
• किस राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ राज्य
में जल्लीकट्टू कार्यक्रमों के आयोजन की इजाज़त दे दी है- तमिलनाडु
• हाइपरसोनिक विंड टनल (HWT) परीक्षण सुविधा
प्राप्त करने वाला तीसरा देश जो बन गया है- भारत
• हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने भारत, जापान
और किस देश के प्रधानमंत्रियों को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया है-
ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में किस देश के मंत्रिमंडल ने देश के
रक्षा बजट को लगातार 9वीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- जापान
• फॉर्मूला वन के किस दिग्गज खिलाड़ी और सात
बार के चैंपियन को 20 दिंसबर को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया-
लुईस हैमिल्टन
• राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हाल ही में किस
फिल्म निर्देशक व वरिष्ठ अभिनेता का दक्षिण कोलकाता में निधन हो गया- जगन्नाथ गुहा
• किस दिग्गज फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यू
जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- धर्मेंद्र
·
अयोध्या
पुस्तक के लेखक– माधव भंडारी
25
दिसंबर
•
‘सुशासन दिवस’ कब मनाया गया है -25 दिसम्बर
• अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने किस
देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है- भारत
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
नितिन गडकरी ने किस राज्य में 8,341 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 नेशनल हाईवे
परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- राजस्थान
• कीस देश की संसद नैसेट को देश के बजट संबंधी
विवाद के बाद भंग कर दिया गया- इस्राइल
• संयुक्त राष्ट्र महिला और किस सरकार ने भारत
के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल
• उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप
में पदभार किसने संभाला है- विनीत अग्रवाल
• हाल ही में भारत और किस देश ने अपने आभासी
शिखर सम्मेलन के दौरान रक्षा, पेट्रोकेमिकल और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में
सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये- वियतनाम
• गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 दिसंबर
26
दिसंबर
• किस वेब सीरीज ने फिल्म फेयर ओटीटी पुरस्कार
2020 में बेस्ट सीरीज का पुरस्कार जीता है – पाताल लोक
• ‘माधव गोविंद वैद्य’ का निधन हुआ है वे
किस अखबार के पूर्व सम्पादक थे – तरुण भारत
• ONGC ने भारत का आठवाँ हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन
किस राज्य में चालू किया है – पश्चिम बंगालदिसंब
·
किस
बैंक ने डेबिट कार्डो को एक नई लाइन ई सीरीज लांच की है – यस बैंक
•
मोबाइल एप ‘स्वच्छता अभियान’ किसने लांच किया है – थावरचंद गहलोतबैं
·
भारत
के पहले उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्धाटन कहाँ किया गया है –
हैदराबाद
• BCCI ने
चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया है – चेतन शर्मा
• अमेरिका ने जो स्पेस फ़ोर्स बनाई है
इसके सदस्यों को क्या कहा जाएगा- Guardians
27
दिसंबर
·
महामारी
की तैयारी का अंतरराष्ट्रीय दिवस – 27 दिसंबर
·
भारतीय
वायुसेना का विमान जो 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया – मिग-27
·
किस
राज्य के द्वारा ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफ़ी योजना की घोषणा की गई है –
महाराष्ट्र
·
किस
राज्य में दक्षिण भारत का सबसे पुराना शिलालेख पाया गया है – आन्ध्र प्रदेश
·
किस
स्थान पर भारत की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है – कुशीनगर
(उत्तर प्रदेश)
·
किस
देश में मनाया जाने वाला हनुक्का फेस्टिवल ‘रोशनी के त्यौहार’ के रूप में भी जाना
जाता है – इज़राइल
·
खादी
ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने किस स्थान पर 100 किसानों को 1000 बी-बॉक्स वितरित
किये हैं – अगरतला
·
संयुक्त
राष्ट्र द्वारा हाल ही में किसे ‘इस दशक में विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ बताया
गया है – मलाला युसुफज़ई
28
दिसंबर
·
.हाल
ही में किस राज्य के स्कूल पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं का इतिहास शामिल किया जायेगा – उत्तर प्रदेश
·
नवंबर
2020 में, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा घोषित ‘FAO खाद्य मूल्य
सूचकांक (FFPI)’ का मूल्य – 105 अंक
·
100
वीं किसान रेल का मार्ग – संगोला (महाराष्ट्र) से शालीमार (पश्चिम बंगाल) तक
·
‘अटल
स्टडी सेंटर’ नाम से स्थापित देश के पहले अध्ययन केंद्र का स्थान – बनारस हिंदू
·
भारतीय
नौसेना ने किस देश की नौसेना के बीच समुद्री सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देने के
प्रयासों के तहत दक्षिण चीन सागर में ‘पैसेज’ अभ्यास किया – वियतनाम
·
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में किस स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ
किया – सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना
·
किस
राज्य में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी– गुजरात
·
किस
राज्य सरकार ने विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है – ओडिशा
29 दिसंबर
·
किस
राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘धर्म स्वातंत्र्य
विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी- मध्य प्रदेश
·
पद्मश्री से सम्मानित किस नृत्य इतिहासकार का
दिल्ली के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया- सुनील कोठारी
·
हाल
ही में किस देश में आपराधिक मामलों के मद्देनजर निर्धारित आयु वर्ग में बदलाव किया
गया है- चीन
·
केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन
पंजीकरण और फिटनेस प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वैधता को जब तक के
लिए बढ़ा दिया है-31 मार्च 2021 तक
·
दुबई
स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित ‘ग्लोब सॉकर अवार्ड्स 2020’ समारोह में ‘प्लेयर
ऑफ द सेंचुरी 2001-2020’ पुरस्कार का विजेता – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
·
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दिए गए ‘ICC मेन्स ODI प्लेयर ऑफ़ द
डिकेड’ पुरस्कार का विजेता – विराट कोहली
·
‘ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड’ के लिए ‘सर
गारफ़ील्ड सोबर्स पुरस्कार 2020’ का विजेता – विराट कोहली
·
‘ICC मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द डिकेड’ पुरस्कार का
विजेता – स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
·
‘ICC मेन्स T20 प्लेयर ऑफ़ द डिकेड’ पुरस्कार का विजेता – रशिद
खान (अफगानिस्तान)
·
‘ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड ऑफ़ द डिकेड’
पुरस्कार का विजेता – महेंद्र सिंह धोनी
·
‘ICC वुमन्स प्लेयर ऑफ़ द डिकेड’, ‘ODI प्लेयर ऑफ़ द
डिकेड’ और ‘T20I प्लेयर ऑफ़ द डिकेड’ पुरस्कार का विजेता – एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
30 दिसंबर
·
हाल
ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो
रेल का उद्घाटन किया है- दिल्ली
·
हाल ही में सुगाथाकुमारी का निधन हो गया है, वे
जिस क्षेत्र से संबंधित थी- कवि
·
जिस राज्य में जाति के स्टिकर वाले वाहनों के
मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- उत्तर प्रदेश
·
जिस देश के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले
जॉन एफ रीड का निधन हो गया है- न्यूजीलैंड
·
जिस
राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को सभी राज्य-संचालित मदरसों को बंद करने के लिए एक बिल
पेश किया है- असम
·
संयुक्त
राज्य अमेरिका ने किस साल के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने
की योजना तैयार की है-2026
31 दिसंबर
• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर
निकिता खाकीमोव (Nikita Khakimov) पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप
में जितने साल का प्रतिबंध लगाया है-5 साल
• खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाल ही में जिस राज्य
के तवांग में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ की शुरुआत की गई- अरुणाचल
प्रदेश
• हाल ही में, किस राज्य में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क
का उद्घाटन किया गया है- उत्तराखंड
• किस राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ रहे विदयार्थियों को राज्य
के चिकित्साय और प्रौदयोगिकी कॉलेजों में प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिलेगा- ओडिशा
• किस फिल्मो अभिनेता ने खराब स्वामस्य्यो का हवाला
देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है- रजनीकांत
• किस देश के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का
98 साल की उम्र में निधन हो गया- फ्रांस
• वह देश जिसके तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में
300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं- न्यूजीलैंड
• 1956 ओलम्पिक में फुटबॉल टीम के सदस्य रहे किस भारतीय
फुटबॉलर का हाल ही में निधन हो गया है- निखिल नंदी
• हाल ही में किस देश की नौसेना ने आधिकारिक रूप से
पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है- म्यांमार
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति-
2021 की घोषणा की है- गुजरात
For more details you can click on below link www.learnindia24hours.com
#CET kya hai #CET quilification kya hai #CET in hindi (learnindia24hours.com)
https://www.learnindia24hours.com/