Tuesday, December 24, 2024
HomeHome16th - 23rd December Current Affairs - learnindia24hours

16th – 23rd December Current Affairs – learnindia24hours

 

          16th – 23rd December Current Affairs

16 दिसंबर

 

विजय
दिवस (
Vijay
Diwas)
किस
दिन मनाया जाता है-16 दिसंबर

 


हाल ही में पाकिस्तान और किस देश के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन
पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया- चीन

 


हाल ही में मोरक्को और इज़राइल ने किस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को
सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है- अमेरिका

 


नीति आयोग ने हाल ही में सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए किस नाम से श्वेत
पत्र जारी किया है- विजन 2035

 

 किसने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में
आयोजित अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 का आखिरी सीजन जीत लिया है- मैक्स वेरस्टेपेन

 


दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान किसे बनाया गया है- क्विंटन डिकॉक

 


भारतीय रिजर्व बैंक (
RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए किस शहर में एक
स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है- जयपुर

 


हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने
के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- असम

 

17 दिसंबर 

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं
का शिलान्यास किया- तीन

 

• किस
देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य
अतिथि होंगे- ब्रिटेन (
Alexander Boris de Pfeffel Johnson )

 


ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित
की गयी- म्यांमार

 


हाल ही में जिस देश ने अंगारा
A5 हैवी-लिफ्ट रॉकेट को लॉन्च किया- रूस

 


अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने वर्ष 2023
FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लगातार दूसरी
बार कीस राज्य को सौंपे जाने की घोषणा की है- ओडिशा

 


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली
महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है- तेलंगाना

 


हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया
है- इंटरसेप्टर सी-454

 

मानव विकास सूचकांक 2020 (HDI 2020) में भारत का स्थान – 131 वां

• मानव
विकास सूचकांक 2020 में पहला स्थान – नॉर्वे

 

18 दिसंबर

 

 • 18 दिसंबर 2020 का अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के लिए विषय क्या है
– रीइमेजिनिंग ह्यूमन मोबिलिटी

 

अरबी
भाषा दिवस – 18 दिसंबर

 

•किस
राज्य सरकार ने राज्य के रियल एस्टेट निर्माण कानूनों में एकरूपता लाने और मजबूत
बनाने हेतु यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशंस (
UDCPR) को मंजूरी दे दी है- महाराष्ट्र

 

• कीस
देश का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर
लौट आया है- चीन

 


ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने 2021 में
G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए किस देश प्रधानमंत्री
को आमंत्रित किया है-भारत

 


भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने मनरेगा योजना के माध्यैम से आत्मरनिर्भर
भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु कितने अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तािक्षर किए
हैं- एक अरब डॉलर

 


खेल मंत्रालय ने किस समिति पर लगा बैन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है- भारतीय
पैरालंपिक समिति

 


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित किस मिसाइल
का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है- पृथ्वी-2

 


विश्व बैंक ने भारत में विकास कार्यों की सहायता के मकसद से 80 करोड़ डॉलर से अधिक
की लागत वाली जितने परियोजनाओं को मंजूरी दी- चार

 

19 दिसंबर

 


पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत
लिया है- रॉबर्ट लेवानडॉस्की

 


भारत और किस देश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर से शुरू
हुई- बांग्लादेश

 

• किस
राज्य ने मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश

 

• किस
राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने जा
रही है- उत्तर प्रदेश

 


भारत और किस देश के बीच एक वेबिनार और एक्सपो का आयोजन किया गया- मालदीव

 


हाल ही में किस देश को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिये किसी भी विश्व
चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया
गया है- रूस

 


पेटा इंडिया ने किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी
से सम्मानित किया है- सोनू सूद

 


पाकिस्तान टीम के किस तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
लेने की घोषणा की- मोहम्मद आमिर

 


रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए जितने करोड़ रुपये की लागत से
हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंज़ूरी दे दी है-28,000 करोड़ रुपये

 

20 दिसंबर

 

अंतरराष्ट्रीय
मानव एकता दिवस – 20 दिसंबर

 

विश्व
बैंक की ‘डूइंग बिजनेस 2020’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत की रैंक – 63 वां

 

मंत्रिमंडल
ने बिजली क्षेत्र में जन हित के क्षेत्रों में सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए
भारत और किस देश के बीच हूए एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी – संयुक्त राज्य अमेरिका

 

बिजली
क्षेत्र में कौशल विकास के लिए पहला उत्कृष्टता केंद्र (
CoE) का स्थान कहा हुआ है  – राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE), ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम (हरियाणा)

 

भारतीय
कंपनी सचिव संस्थान द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित किए
गए 48 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय क्या है । – “गवर्नेंस: फ्रॉम ग्रासरूट्स टू
ग्लोबल”

 

निकोलाई
सिउका किस देश के नए प्रधानमत्री के पद पर नियुक्त हुए है
रोमानिया

 

अल्जीरिया
देश में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
 गौरव आहलूवालिया

 

डिटर्जन
ब्रांच टाइट के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं
 
आयुष्मान
खुराना

 

 21 दिसंबर

 

इलेक्ट्रॉनिक्स
एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिया गया, ई-अबगारी परियोजना के लिए
‘डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020’ के विजेता – पश्चिम बंगाल

 

अंत्योदय
सरल परियोजना के लिए ‘डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020’ के विजेता – हरियाणा

 

“द
बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग: ऑन नेशनलिज्म, पैट्रियोटिज़्म एंड व्हाट इट मीन्स टू बी
इंडियन” पुस्तक के लेखक – शशि थरूर

 

‘द
एज ऑफ़ पैन्डेमिक्स’ पुस्तक के लेखक – चिन्मय तुम्बे

 

“वाजपेयी:
द इयर्स दैट चेंज़्ड इंडिया” पुस्तक के लेखक – शक्ति सिन्हा

 

अंतरराष्ट्रीय
महिला फुटबॉल संघों के लिए 2020
FIFA रैंकिंग में भारत का स्थान – 53 वां (पहला स्थान – संयुक्त राज्य
अमेरिका)

 

बिहार
राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (
DGP) – एस. के. सिंघल

 

ग्रामीण
क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश
सरकार का विशेष अभियान – ‘विरासत’

 

22 दिसंबर 2020

 

राष्ट्रीय
गणित दिवस – 22 दिसंबर

 


हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके
तहत जबरन धर्मांतरण पर अब कितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल

 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड
टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद

 

• किस
देश की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के
मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल

 


हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और
उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए कितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर

 


मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में कितने देशज
(स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार

 


जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार
प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत कितने मेडल अपने नाम किये हैं-9 मेडल

 


हाल ही में किस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत

 


अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम क्या दिया है- गार्जियंस

 

23 दिसंबर

 


भारतीय रिजर्व बैंक (
RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर कितने लाख रुपये
का मौद्रिक जुर्माना लगाया है-50 लाख रुपये

 


हाल ही में किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार
से सम्मानित करने की घोषणा की- अमेरिका

 


भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए कितने नए ‘एयरबोर्न
अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (
AEW&C) का निर्माण करने का फैसला लिया है – 6

 


भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप
में कौन सा पदक अपने नाम कर लिया- स्वर्ण पदक

 

• किस
देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है- चीन

 


हाल ही में किस राज्य में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र (
Monkey Rehabilitation
Centre)
की
स्थापना की गई है- तेलंगाना

 


भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और
आगे बढ़ा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव

 


एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने किस राज्य में आधारभूत परियजनाओं के
विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए-
त्रिपुरा

 


 

 


For more details you can click on below link                          www.learnindia24hours.com    

#CET kya hai #CET quilification kya hai #CET in hindi (learnindia24hours.com)

 https://www.learnindia24hours.com/

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments