About Us

नमस्कार!

हमारे बारे में

आप सभी का स्वागत है learnindia24hours.com पर, जो की भारत का एक बहुत ही पोपुलर  शैक्षणिक ब्लॉग (Educational blog )है। इस वेबसाइट का लक्ष्य है,आप सभी को इतिहास में हुए घटना और हमारे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देना।

 

जब हमने नए Blog बनाने के विषय में सोचा तब हमने पाया की Educational blog से जुडी हुई सभी जानकारी अंग्रजी भाषा में  और बहोत छोटे छोटे short  में उपलब्ध हैं। इसलिए हमारे छात्रों को इन्हें सही रूप से समझने में काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके। वहीँ चूँकि हम इतिहास और अन्य सामान्य ज्ञान पृष्ठभूमि से थे इसलिए हमने एक Pure Hindi Education Blog शुरू करने का सोचा। और कुछ इस तरह से  learnindia24hours.com का जन्म हुआ।

 

शुरू से ही learnindia24hours.com में हम चाहते हैं की मेह्जुदा सभी कठिन इतिहास और अन्य सामान्य ज्ञान विषयों को कैसे सरल तरीके से उपस्थित किया जाये, जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके। वहीँ फिर हमारे readers ने हमें कुछ अलग विषयों में भी articles लिखने को कहा। इसलिए आपको आने वाले कुछ महीनों में बहोत से नये जानकारी भी प्राप्त होगी इसी के साथ साथ काफी अलग अलग Categories के articles भी यहाँ पर पढने को मिल जायेंगे।

 

हम इस वेबसाइट पर Education के दुनिया में घट रही वो सभी चीज़ों से लोगों को वाकिब करते हैं जिन्हें उन्हें आज के Education दुनिया में जानना चाहिए। हम मुख्य रूप से cover करते हैं:- इतिहास(History), भुगोल(Geography), राजनीतिक शास्त्र( Polity sci), आर्टिकल(Article), Biograpy(जीवनी) और करंट अफेयर्स ( Current Affairs) से सम्बंधित हो ।

 

learnindia24hours.com का Education के क्षेत्र में पूरी तरह से समर्पित हैं latest Topic  के विषय में। वहीँ अगर आप भी एक शिक्षा  प्रेमी हैं और खुद को हमेशा updated रखना चाहते हैं Education दुनिया में घाटे घटनाओं या कामकांडो को जानने के लिए, हमारा यह Educational blog  आपकी काफी मदद कर सकता है।

 

 

learnindia24hours.com की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्तिथ सभी articles आपको well researched और detailed वाले मिलेंगे। इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

 

इस blog पर आपको इतिहास से लेकर अन्य महत्व पुर्ण वह दुनिया में गठित घटनाओ की जानकारी भी मिलती रहती है। वहीँ हम समय समय पर उन articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये। वहीँ हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन

 

स्थापना : 19 Aug 2020

Founder: PS

Writers:PS

 

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ  https://learnindia24hours.com/learnindia24hours.com पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रही  है!