Tuesday, November 19, 2024
HomeHome#GK #2 October GK#GK in Hindi #Samaany Gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #2 October GK#GK in Hindi #Samaany Gayan #सामान्य ज्ञान

 



महत्वपूर्ण दिन

विश्व पोस्ट कार्ड दिवस – 1 अक्टूबर

विश्व शाकाहारी दिवस – 1 अक्टूबर

अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस – 2 अक्टूबर

सामान्य ज्ञान

वन्य जीवों एवं वनस्पतियों का अवैध व्यापार पर निर्देशित सहकारी प्रवर्तन प्रचालन विषयक लुसाका समझौता – स्वीकृत: 8 सितंबर 1994; प्रभावी: 10 दिसंबर 1996

जैव विविधता विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 5 जून 1992; प्रभावी: 29 दिसंबर 1993

मरुस्थलीकरण के खिलाफ लड़ाई का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCCD) – स्वीकृत: 14 अक्टूबर 1994; प्रभावी: 26 दिसंबर 1996

अंतरराष्ट्रीय जलधारा के गैर- नौचालन उपयोगों का कानून विषयक सम्मेलन (जलधारा सम्मेलन) – स्वीकृत: 21 मई 1997; प्रभावी: 17 अगस्त 2014

सूचना के लिए पहुँच, निर्णय लेने में सार्वजनिक भागीदारी तथा पर्यावरण मामलों में न्याय तक पहुँच विषयक सम्मेलन को स्वीकृति – 25 जून 1998

अर्थव्यवस्था

यह सार्वजनिक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कंपनी के ‘शिखर ऐप’ का उपयोग करने वाले छोटे खुदरा विक्रेताओं को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने हेतु सक्षम बनाने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा तय किया गया दूसरी छमाही का अर्थोपाय अग्रिम (WMA), जो कि केन्द्रीय सरकार के लिए एक अल्पकालिक ऋण सुविधा है – 1.25 खरब रुपये

अंतरराष्ट्रीय

30 सितंबर को, इस देश ने औपचारिक रूप से ‘एशिया-प्रशांत व्यापार समझौता’ (APTA) पर हस्ताक्षर किए – मंगोलिया

विकासशील देशों के साथ मंगोलिया का पहला क्षेत्रीय व्यापार समझौता – एशिया-प्रशांत व्यापार समझौता (APTA)

1 अक्टूबर 2020 से “____” का प्रारंभ हुआ, जो कि WHO आग्नेय एशिया क्षेत्र समेत दुनिया भर में स्वस्थ काल-प्रभावन को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है – स्वस्थ काल-प्रभावन का दशक (2020-2030)

30 सितंबर को, भारत ने इन देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था स्थापित की – केन्या और भूटान

पंजाब सरकार के भागीदारी के साथ UNDP द्वारा घोषित, ‘एकीकरण, अभिसरण, संयुक्त क्रिया और समग्र समाधान दृष्टिकोण – उद्योग’ श्रेणी के तहत “संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (UNSDG) कृति पुरस्कार” का विजेता – CII फाउंडेशन

दुनिया का पहला देश जिसका अपना स्वयं का आतिथ्य निष्ठा कार्यक्रम होगा – मालदीव

राष्ट्रीय

पहले वार्षिक ‘इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट’ के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ‘खुशी श्रेणीक्रम’ में शीर्ष तीन स्थान – (क्रमशः) मिजोरम, पंजाब, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह

बड़े राज्यों की ‘खुशी श्रेणीक्रम’ में शीर्ष तीन स्थान – (क्रमशः) पंजाब, गुजरात और तेलंगाना

छोटे राज्यों की ‘खुशी श्रेणीक्रम’ में शीर्ष तीन स्थान – (क्रमशः) मिज़ोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश

केंद्र शासित प्रदेशों की ‘खुशी श्रेणीक्रम’ में शीर्ष तीन स्थान – (क्रमशः) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्षद्वीप

‘भविष्य खुशी श्रेणीक्रम’ में शीर्ष तीन स्थान – (क्रमशः) मणिपुर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, और गुजरात

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन ने “ग्रामीण विकास के लिए ___ प्रौद्योगिकियां” कार्यक्रम का प्रारंभ किया – वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ‘अनुसूचित जाति के लिए उद्यम पूंजी निधि’ के तहत शुरु किया गया अभियान – अम्बेडकर सामाजिक नवीनता एवं ऊष्मायन अभियान

व्यक्ति विशेष

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में नए सचिव – अपूर्व चंद्रा

राज्य विशेष

इस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 के कक्षा 10 की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ‘अनूनदोराम बोरूआह पुरस्कार 2020’ प्रदान किया – असम

ज्ञान-विज्ञान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का शुक्र अभियान, जो वर्ष 2025 में भेजा जाएगा – VIRAL (वीनस इन्फ्रारेड एटमॉस्फेरिक गैसेस लिंकर) इंस्ट्रूमेंट

VIRAL इंस्ट्रूमेंट के विकास में ISRO के साथ सह-भागीदार – रूसी रोसकॉसमॉस और लाटमोस प्रयोगशाला (फ्रांस)

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित दुनिया का सबसे कुशल ब्लॉकचैन प्रोटोकॉल, जो क्वांटम संगणक के लिए सुरक्षित है और अपने उपयोगकर्ताओं और उनके लेनदेन की गोपनीयता की रक्षा करता है – MatRiCT

https://www.learnindia24hours.com/#

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments