Wednesday, October 30, 2024
HomeHome#GK #20 September GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #20 September GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान



सामान्य ज्ञान

महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के सभी रूपों का उन्मूलन विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 18 दिसंबर 1979; प्रभावी: 3 सितंबर 1981

अत्याचार और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार या सजा विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 10 दिसंबर 1984; प्रभावी: 26 जून 1987

आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार विषयक अंतरराष्ट्रीय प्रसंविदा – स्वीकृत: 16 दिसंबर 1966; प्रभावी: 3 जनवरी 1976

नागरिक और राजनीतिक अधिकार विषयक अंतरराष्ट्रीय प्रसंविदा – स्वीकृत: 16 दिसंबर 1966; प्रभावी: 23 मार्च 1976

बाल अधिकार विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 20 नवंबर 1989; प्रभावी: 2 सितंबर 1990 

महत्वपूर्ण दिन

विश्व बांस दिवस – 18 सितंबर

अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस (सितंबर का तीसरा शनिवार) – 19 सितंबर 2020

अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई महीना – सितंबर

रक्षा

भारतीय नौसेना का विमान वाहक पोत जिसने 18 सितंबर को मुंबई से गुजरात की तरफ अपनी अंतिम यात्रा शुरू की – INS विराट

अर्थव्यवस्था

WPP के ‘2020 ब्रैंडजेड टॉप 75 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स रैंकिंग’ में पहला स्थान – HDFC बैंक (20.2 अरब डॉलर)

राष्ट्रीय

इस संगठन ने हरित भवन विकसित करने, सार्वजनिक परिवहन में सुधार करने के लिए भारत को दो लाख करोड़ डॉलर का निधि प्रदान किया – अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)

इस शहर में “ई-डाइअलॉग ऑन ईज़ ऑफ़ लिविंग एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स-2020-21” कार्यक्रम आयोजित किया गया था – मुंबई

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझेदारी में इस संगठन ने गांव में तैनात किए जाने वाले ‘ स्मार्ट जल आपूर्ति माप एवं निगरानी प्रणाली’ के विकास में नए, प्रभावी समाधान बनाने के लिए एक ‘ICT ग्रैंड चैलेंज’ कार्यक्रम का आरंभ किया – राष्ट्रीय जल जीवन अभियान

भारत के आठ ‘ब्लू फ्लैग’ समुद्र तट, जिन्हें दुनिया का सबसे साफ समुद्र तट माना गया है – शिवराजपुर (गुजरात), घोघला (दमन एवं दीव), कासारकोड और पदुबिद्री (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), ऋषिकोन्डा (आंध्र प्रदेश), गोल्डन बीच (ओडिशा) और राधानगर (अंडमान एवं निकोबार)

व्यक्ति विशेष

इंडियन नैशनल अकैडमी ऑफ इंजीनियरिंग (INAE) द्वारा प्रस्तुत, “लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवार्ड इन इंजीनियरिंग 2020’ पुरस्कार के लिए चुने गए व्यक्ति – प्रा. के.ए. पद्मनाभन

पहले भारतीय जिन्होंने ‘ऑल हेल किंग जुलियन’ नाम की एनिमेटेड टीवी धारावाहिक के लिए अपने काम के लिए अमेरिका का ‘एमी’ पुरस्कार जीता – सोनम शेखावत

18 वर्षीय भारतीय युवक जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के लिए ‘2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स’ की सूची में नामित किया गया है – उदित सिंघल

राज्य विशेष

महिला किसानों और स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को उनकी कृषि उपज को अच्छे दाम दिलाने के उद्देश से महाराष्ट्र सरकार का नया ई-व्यवसाय मंच – महिला आर्थिक विकास महामंडल (MAVIM)

‘नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम’ (NGDRS) का आरंभ इस केंद्र शासित प्रदेश में हुआ – जम्मू और कश्मीर

https://www.learnindia24hours.com/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments