Tuesday, December 24, 2024
HomeHome#GK #3 October GK#GK in Hindi #Samaany Gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #3 October GK#GK in Hindi #Samaany Gayan #सामान्य ज्ञान

 


महत्वपूर्ण दिन

विश्व प्रकृति दिवस – 3 अक्टूबर

सामान्य ज्ञान

पारा विषयक मिनमाटा सम्मेलन – स्वीकृत: 10 अक्टूबर 2013; प्रभावी: 16 अगस्त 2017

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कुछ संकटपूर्ण रसायनों और कीटनाशकों के लिए पूर्व सूचित सहमति प्रक्रिया विषयक रॉटरडैम सम्मेलन – स्वीकृत: 10 सितंबर 1998; प्रभावी: 24 फरवरी 2004

सतत कार्बनिक प्रदूषक विषयक स्टॉकहोम सम्मेलन – स्वीकृत: 22 मई 2001; प्रभावी: 17 मई 2004

सर्वाधिकार रॉयल्टी के दोहरे कराधान से बचने के लिए बहुपक्षीय सम्मेलन का स्वीकार – 13 दिसंबर 1979

शांति अभियान में प्रसारण के उपयोग से संबंधित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन – स्वीकृत: 23 सितंबर 1936; प्रभावी: 2 अप्रैल 1938

रक्षा

01 अक्टूबर 2020 से नए अतिरिक्त महानिदेशक (सैन्य उपचारी सेवा) – मेजर जनरल सोनाली घोषाल

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने भारतीय सेना के लिए ‘आर्मी स्टेटिक स्विचड कम्युनिकेशन नेटवर्क (ASCON) फेज IV नेटवर्क’ की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और इसे ___ द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा – ITI लिमिटेड.

01 अक्टूबर से भारतीय वायु सेना का मुख्यालय, वायु भवन में नए प्रभारी वायु अधिकारी (कार्मिक) – एयर मार्शल आर. जे. डकवर्थ

पर्यावरण

कन्नूर जिले (केरल) के आर्द्रभूमि क्षेत्र में भारतीय प्राणी वैज्ञानिक सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों द्वारा खोजी गई की नई डैम्ज़लफ्लाइ जाति – प्लैटिलेस्टेस किरानी 

अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका और यह देश मिलकर ऊर्जा साझेदारी के लिए एक संयुक्त रणनीति विकसित करेंगे – इज़राइल

राष्ट्रीय

यह विभाग नीति आयोग के डेटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स (DGQI) की सूची में 16 आर्थिक मंत्रालयों / विभागों में दूसरे क्रमांक पर तथा 65 मंत्रालयों / विभागों में तीसरे क्रमांक पर है – उर्वरक विभाग

केंद्रीय जल मंत्रालय द्वारा दिए गए, स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी के तहत ‘स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020’ का विजेता – गुजरात (राज्य), तिरुनेलवेली, तमिलनाडु (जिला)

सामुदायिक शौचालय अभियान श्रेणी के तहत ‘स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020’ का विजेता – गुजरात और उत्तर प्रदेश (राज्य), प्रयागराज और बरेली (जिला)

गंदगी मुक्ति भारत मिशन श्रेणी के तहत ‘स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020’ का विजेता – हरियाणा और तेलंगाना

व्यक्ति विशेष

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषधीय विभाग के नए सचिव – एस. अपर्णा

राज्य विशेष

2 अक्टूबर को, केरल क्षय रोग उन्मूलन अभियान ने अपने टीबी उन्मूलन अभियान के तीसरे चरण का आरंभ किया, जिसका नाम है – “अक्षय केरलम”

‘रेडियो जेल’ का शुभारंभ करने वाले – साबरमती सेंट्रल जेल, अहमदाबाद

ज्ञान-विज्ञान

हैदराबाद स्थित इस कंपनी के सहयोग से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने प्रॉफिलैक्सीस तथा संक्रामक रोग के उपचार के लिए अत्यधिक शुद्ध एंटीसेरा (जानवरों में पाया जाने वाला) विकसित किया है – बायोलॉजी ई

https://www.learnindia24hours.com/#

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments