सामान्य ज्ञान
अमेरिका ने 6 अगस्त और 9 अगस्त 1945 को इन जापानी शहरों पर दो परमाणु हथियारों का विस्फोट किया – हिरोशिमा और नागासाकी
अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ (IAA) – स्थापना: 08 अप्रैल 1938; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) – स्थापना: 19 जनवरी 1954; मुख्यालय: नई दिल्ली
भारतीय कपास निगम (CCI) – स्थापना: वर्ष 1970; मुख्यालय: मुंबई
भारतीय जूट निगम (JCI) – स्थापना: वर्ष 1971; मुख्यालय: कोलकाता
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना – वर्ष 2007
नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) की स्थापना – वर्ष 1987-88
अर्थव्यवस्था
इस निजी बैंक ने लोगों के बीच आशा जगाने के लिए ‘कुछ नया सोचो’ नाम से एक अभियान शुरू किया है – यस बैंक
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) ने पोर्टफोलियो प्रबंधकों के पंजीकरण से संबंधित काम को विकेंद्रीकृत करने का निर्णय लिया है ताकि आवेदक अब SEBI के इन क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सभी संचार दायर करें – कोलकाता (पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय), दिल्ली (उत्तरी), चेन्नई (दक्षिणी) और अहमदाबाद (पश्चिमी)
अंतरराष्ट्रीय
सेंट पीटर्सबर्ग शहर में मई 2021 में होने वाले IAA विश्व परिषद में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित ‘2020 IAA कम्पास चैप्टर उत्कृष्टता पुरस्कार’ के विजेता – IAA इंडिया चैप्टर
इस भारतीय कंपनी को ‘फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स 2020’ पर एप्पल कंपनी के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड का स्थान दिया गया है – रिलायंस इंडस्ट्रीज
राष्ट्रीय
यह संस्थान और अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा अनुसंधान एवं क्षमता निर्माण संस्थान (IIHEd) संयुक्त रूप से 6 और 7 अगस्त 2020 को ‘विश्वविद्यालय को फिर से तैयार करना और परिवर्तित करना’ इस विषय पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन करेंगे – ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU)
व्यक्ति विशेष
चार साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में नए उप सचिव – नवल किशोर राम
राज्य विशेष
इस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकार ने संविधान विकास निधि की तर्ज पर विभागीय विकास कोष (प्रत्येक में 25 लाख रुपये) के निर्माण को मंजूरी दी है – जम्मू एवं कश्मीर
इस राज्य सरकार ने एक टेली-एजुकेशन पहल (‘बांग्लार शिक्षा दुरोभाशे’) शुरू की, जिसके तहत राज्य भर के उच्च माध्यमिक छात्र टोल-फ्री फोन क्रमांक पर संबंधित शिक्षकों से किसी भी विषय पर सवाल पूछ सकते हैं – पश्चिम बंगाल
इस राज्य सरकार ने शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्रहक सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया – छत्तीसगढ़
इस राज्य सरकार ने राज्य न्यायिक सेवा में गुर्जर सहित ‘अधिक पिछड़े वर्गों’ को पांच प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दी है – राजस्थान