Monday, November 18, 2024
HomeCURRENT AFFAIR#महत्वपूर्ण दिन 20th july 2020 # current affairs #GK

#महत्वपूर्ण दिन 20th july 2020 # current affairs #GK

महत्वपूर्ण दिन 20th july 2020 
 
 
महत्वपूर्ण दिन
वर्ष 2020 के लिए विश्व शतरंज दिवस (20 जुलाई) का विषय – “चेस फॉर रिकवरिंग बेटर”
अर्थव्यवस्था
भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज जो नए ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के साथ कार्यरत होगा जो निगेटिव कीमतों पर व्यापार करने की अनुमति देता है – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)
राष्ट्रीय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन ने यहाँ आयोजित किए गए ‘प्लाज्मा दान अभियान’ का उद्घाटन किया – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था, (AIIMS) नई दिल्ली
राज्य विशेष
यह अंतरराष्ट्रीय बैंक हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में 100 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘शिव पायलट परियोजना’ को वित्तपोषित करेगा – एशियाई विकास बैंक (ADB)
व्यक्ति विशेष
दुबई की रहने वाली भारतीय लड़की, जिसने तीन मिनट के भीतर एक छोटे से बक्से में 100 योग मुद्राएं करते हुए कीर्तिमान बनाकर ‘गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में प्रवेश किया – सम्रिद्धी कालिया (11 वर्षीय)
अंतरराष्ट्रीय
अरब प्रदेश का पहला मंगल अभियान – संयुक्त अरब अमीरात का ‘होप प्रॉब’ या ‘एमिरेट्स मार्स मिशन (EMM)
इस कंपनी ने एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (API) और हाइपरटेंशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (HSI) के सहयोग से दुनिया का पहला उच्च रक्तचाप जागरूकता प्रतीक प्रसिद्ध किया – ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स
ज्ञान-विज्ञान
इस संस्थान ने कार्यस्थल के लिए कोविड सुरक्षा प्रणाली (COPS) का अनावरण किया – CSIR-CMERI, दुर्गापुर
सामान्य ज्ञान
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) – स्थापना: 20 जुलाई 1924; मुख्यालय: एथेंस, ग्रीस
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) – स्थापना: 10 नवंबर 2003; मुख्यालय: मुंबई
पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) – स्थापना: 23 अगस्त 2003; मुख्यालय: नई दिल्ली
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) – स्थापना: 20 फरवरी 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली
राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) – स्थापना: 09 जुलाई 1988; मुख्यालय: नई दिल्ली
Link of previous GK and important day of 18th july
 
 
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments