12 May Current Affairs
|
1 ✓ आंतरास्ट्रिय नर्श दिवस कब मनाया
जाता है
–12 मई
2 ✓ किस राज्य ने मनोज दास आंतरास्ट्रिय
साहित्य पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है
–ओडिश
3 ✓ किस अभिनेता को उनकी
शॉर्ट फिल्म हैप्पी बर्थडे के लिए न्यूयार्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ
अभिनेता के अवार्ड से सम्मानित किया गया है
–अनुपम खेर
4 ✓ ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने
कोविड-19 मरीजों को संभावित प्लाज्मा डोनर्स को जोड़ने के लिए इक टूल लांच किया है
इस टूल का नाम क्या है?
–संजीवनी
5 ✓ हाल ही में ट्विटर ने करोना से
लड़ने के लिए भारत को कितने डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है
–15 मिलियन डॉलर
6 ✓ किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए COVI-वैन नामक एक वाहन हेल्पलाइन शुरू की है?
–दिल्ली
7 ✓ भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे कार्यकारी निर्देशक के रूप में नियुक्त
किया है?
–जोश जे कट्टूर (jose j
kattoor)
8 ✓ 15वे शेख जायेद बुक पुरस्कार जितने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति
कौन बने हैं ?
–ताहेरा कुतुबुद्दी
9 ✓ किसने अप्रैल 2021 के लिए वूमेंस प्लेयर
ऑफ द मंथ जीता है?
–एलिसा हिली
10 ✓ हाल ही में कौन सा देश 12
वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर बायोटिक वैक्सिन की मंजूरी देने
वाला पहला देश बन गया है?
–कनाडा
11 ✓ किस संगठन ने संयुक्त राष्ट्र से संबंधित खाद मूल्य सूचकांक (food price
index) जारी किया है ?
–
खाद एवं कृषि संगठन
——————————————————————————————————
IF YOU WANT TO LEARN OTHER SUBJECT’S OR CURRENT AFFAIRS SO GO ON BELOW LINK:—
Important Governor-General and Viceroy of India
IMPORTANT DAY’S IN MAY MONTH 2021
—————————————————————————————————————————-
THIS IS ALSO OUR YOUTUBE CHANNEL HERE YOU CAN LEARN THESE TYPES OF TOPICS IN A VERY EASY WAY SO CLICK BELOW LINK’S:-
STUDY JOKER
LINK:- https://youtu.be/xt4Ckio4n_4