14th July Current Affairs
|
1:-17 जुलाई को
पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व अंतर्राष्ट्रीय
न्याय दिवस
17
जुलाई को पूरे विश्वभर में इनमे से विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है।
यह दिवस अंतरराष्ट्रीय न्याय की सुदृढ़ व्यवस्था को मान्यता देने और पीड़ितों के
अधिकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। साथ ही साथ World Emoji Day भी
हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है
2:- भारत के किस
राज्य में देश का पहला “ग्रेन एटीएम” पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया
है?
हरियाणा
भारत
के हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला
“ग्रेन एटीएम” स्थापित किया गया है। जिसके तहत लगायी गयी मशीनों से एक बार में
पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो निकलेगा। जिससे अब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने
के लिए सरकारी राशन डिपो के सामने कतार में नहीं लगना पड़ेगा।
3:- भारत की पहली “Monk Fruit” की
खेती भारत के किस राज्य में शुरू की गयी है?
हिमाचल प्रदेश
भारत
के पडोसी देश चीन से लायी गयी भारत की पहली “Monk
Fruit” की खेती
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुरू की गयी है। यह फल अपने गुणों के लिए गैर-कैलोरी
प्राकृतिक स्वीटनर के रूप में भी प्रसिद्ध है। CSIR-IHBT
द्वारा चीन
से बीज आयात करने और इसे घर में उगाने के तीन साल बाद फील्ड परीक्षण शुरू हो गया
है।
4:- किस देश में
कवरेज के दौरान हाल ही में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है?
अफगानिस्तान
हाल
ही में अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान अफगानिस्तान के स्थानीय बलों और तालिबानी
सेना के बीच झड़प में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है। वे पुलित्जर
पुरस्कार विजेता थे। उनकी मौत पर अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय राजदूत फरीद
मामुंदजे ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
5:- NTPC Renewable Energy द्वारा
भारत की पहली ‘हरित हाइड्रोजन आधारित गतिशीलता परियोजना’ (Green Hydrogen-based
Mobility Project) की स्थापना किस भारतीय राज्य/केंद्र
शासित प्रदेश में की जाएगी ?
लद्दाख
NTPC
Renewable Energy ने
इस क्षेत्र में ‘ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट’ स्थापित करने के लिए लद्दाख
के साथ एक समझौता किया है। लेह देश का पहला शहर होगा जो एक बार पूरा होने के बाद
हरित हाइड्रोजन आधारित गतिशीलता परियोजना को लागू करेगा। NTPC 5 हाइड्रोजन
बसें चलाने और लेह में एक सौर संयंत्र और एक हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई स्थापित
करने जा रहा है।
6:- भारत की भीम
यूपीआई को हाल ही में किस देश में लॉन्च किया गया है?
भूटान
भारत
की भीम यूपीआई को हाल ही में भूटान में लॉन्च किया गया है। वर्चुअल लॉन्च के मौके
पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत से हर साल 2 लाख से ज्यादा लोग भूटान घूमने
जाते हैं। भूटान एकमात्र ऐसा देश बन जाएगा जो रुपे कार्ड जारी करने और स्वीकार
करने के साथ-साथ भीम-यूपीआई को भी स्वीकार करेगा। इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने बयान
जारी करते हुए कहा है कि भूटान अब पहला देश बन गया है जिसने भारत की भीम-यूपीआई के
क्यू आर कोड को अपने देश में मान्यता दी है।
7:- हरियाणा के किस
शहर में देश का पहला अनाज एटीएम खोला गया है?
गुरुग्राम
देश
का पहला ‘ग्रेन एटीएम’ गुरुग्राम में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया
है। यह मशीन एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो तक अनाज निकाल सकती है।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न
लेने के लिए सरकारी राशन डिपो के सामने कतार में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा
सरकार उपभोक्ताओं को ‘अनाज एटीएम’ उपलब्ध कराएगी।
8:- शाहरुख़ खान एवं
संजय दत्त के बाद किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है?
सानिया मिर्जा
भारतीय
महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को दुबई का गोल्डन वीजा मिला है। बॉलीवुड अभिनेता
शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद सानिया मिर्जा यह वीजा पाने वालीं तीसरी भारतीय बन
गई हैं। यह वीजा मिलने के बाद सानिया अपने पति पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब
मल्लिक के साथ 10 साल तक यूएई में रह सकती हैं। यह वीजा हर किसी को नहीं मिलता है।
दुबई का गोल्डन वीजा कुछ खास वर्ग के लोगों को दी जाती है, जिसमें निवेशक, उद्यमी,
उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति मसलन शोधकर्ता, मेडिकल पेशेवर, वैज्ञानिक और छात्र
शामिल हैं।
9:- केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश
के स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
डेनमार्क
केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और
डेनमार्क के स्वास्थ्य मंत्रालयों बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।
विज्ञप्ति के अनुसार द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्वास्थ्य क्षेत्र में
संयुक्त पहल और प्रौद्योगिकी विकास के जरिए दोनों देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों
के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। इससे भारत और डेनमार्क के द्विपक्षीय संबंधों
को मजबूती मिलेगी। इसमें कहा गया है कि इससे दोनों देशों के लोगों के स्वास्थ्य की
स्थिति में सुधार होगा।
10:- हाल ही में भारतीय कृषि
अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
93वां स्थापना
भारतीय
कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अपना 93वां स्थापना दिवस 16 जुलाई 2021
को आभासी रूप से मनाया। उत्सव के हिस्से के रूप में, केंद्रीय कृषि
और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की
घोषणा की। ICAR
एक
स्वायत्त निकाय है जो भारत में कृषि शिक्षा और अनुसंधान के समन्वय के लिए
जिम्मेदार है। इसकी स्थापना 1929 में हुई थी।
IF YOU WANT TO LEARN OTHER SUBJECT’S OR CURRENT AFFAIRS SO GO ON BELOW LINK:— https://www.learnindia24hours.com/
Important Governor-General and Viceroy of India
IMPORTANT DAY’S IN MAY MONTH 2021
#CET kya hai #CET quilification kya hai #CET in hindi
https://www.learnindia24hours.com/search/label/JHARKHAND%20HISTORY?&max-results=8
———————————————————————————————————————————————
GO ON OUR FACEBOOK PAGE LIKE AND FOLLOW FOR NEW UPDATE
————————————————————————–
THIS IS ALSO OUR YOUTUBE CHANNEL WHERE YOU CAN LEARN THESE TYPES OF TOPICS IN A VERY EASY WAY SO CLICK BELOW LINK’S:-
STUDY JOKER
Today’s Current Affairs Video on Youtube go and Check
https://youtu.be/bhRhI8XH8yg
Web -www.learnindia24hours.com