2nd July Current Affairs
|
1:-National Chartered Accountant Day हर साल
किस तिथि को मनाया जाता है ?
01 जुलाई
साल
1 जुलाई को National Chartered Accountant Day यानी की “राष्ट्रीय चार्टर्ड एकाउंटेंट
दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का आयोजन Institute
of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा किया जाता है। यह 1 जुलाई, 1949 को संसद के एक
कानून से अस्तित्व में आया था।
2:- अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में भारत में किसे अमेरिका का अंतरिम राजदूत
नियुक्त किया है ?
अतुल कश्यप
अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय अमेरिकी अतुल कश्यप को भारत में अमेरिका का अंतरिम
राजदूत नियुक्त किया है। अतुल कश्यप भारत और अमेरिका संबंधों के विशेष जानकार हैं
और लंबे समय तक सरकार में भारत संबंधी मामलों में सेवा दे चुके हैं। कश्यप की
नियुक्ति से महामारी के बीच भारत और अमेरिका की साझेदारी और मजबूत होगी। वे पहले
भी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में सेवाएं दे चुके हैं।
3:- प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने हाल ही में कितने लाख करोड़ रुपए के राहत
पैकेज को मंजूरी दे दी है ?
6.28 लाख करोड़
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने हाल ही में 6.28 लाख करोड़ रुपए के राहत
पैकेज को मंजूरी दे दी है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त
राशन देने समेत पॉवर और टेलीकॉम सेक्टर के लिए जरूरी फैसले किये गए है। साथ ही
केंद्र सरकार ने इन्फॉर्मेशन हाईवे हर गांव तक पहुंचाने के लिए 19 हजार करोड़ रुपए
की मंजूरी दे दी है।
4:- भारतीय
अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने हाल ही में पहला मानवरहित गगनयान मिशन का प्रक्षेपण कब
तक किये जाने की घोषणा की है ?
दिसम्बर 2021
भारतीय
अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने हाल ही में पहला मानवरहित गगनयान मिशन का प्रक्षेपण
दिसम्बर 2021 तक किये जाने की घोषणा की है। यह प्रक्षेपण पहले पिछले वर्ष दिसंबर
2020 में होना था। इस मानवरहित गगनयान मिशन के बाद दूसरा मानवरहित मिशन भेजा जाएगा
और फिर मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन को अंजाम दिया जाएगा।
5:- ऑटोमोबाइल
वाहनों के परीक्षण के लिए एशिया का सबसे लम्बा और दुनिया का 5वां सबसे लम्बा हाई
स्पीड नेशनल ऑटोमेटिव टेस्ट ट्रैक्स (NATRAX) कहाँ बना ?
इंदौर, मध्य प्रदेश
हाल
ही में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का
उद्घाटन किया। इस टेस्ट ट्रैक का इस्तेमाल गाड़ियों की टेस्टिंग के लिए किया
जायेगा। इस टेस्ट ट्रक को NATRAX (National
Automotive Test Tracks) नाम
दिया गया है। इस हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक के लम्बाई 11.3 किलोमीटर है, यह एशिया का
सबसे लम्बा और दुनिया का पांचवा सबसे लम्बा टेस्ट ट्रैक है। इस ट्रक को 250
किलोमीटर प्रति घंटे के न्यूट्रल स्पीड और 375 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिकतम
स्पीड टेस्ट करने के लिए बनाया गया है।
इस ट्रैक
पर गाड़ियों के कई प्रकार के टेस्ट किये जा सकते हैं, इसमें ब्रकिंग, हाई स्पीड रन,
एक्सेलरेशन, इंधन खपत का मूल्यांकन, हाई स्पीड हैंडलिंग और गाडी की स्थिरता शामिल
है। इस ट्रैक पर प्रीमियम लक्ज़री गाड़ियों समेत वाणिज्यिक
वाहनों, टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर और सभी कारों का टेस्ट किया जा सकता है। वाहन
निर्माता इस ट्रैक पर अधिकतम 375 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अपनी गाड़ियों को
टेस्ट कर सकते हैं। चूंकि यह टेस्ट ट्रैक मध्य प्रदेश में स्थित है, इसलिए यह सभी
वाहन निर्माताओं के लिए सुलभ है।
6:- हाल ही में किस
राज्य सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने
घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए साझेदारी की है ?
ओडिशा
ओडिशा
सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)
ने घरेलू
खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए साझेदारी की है। यह ओडिशा में पोषण
सुरक्षा हासिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है जो महिलाओं के सशक्तिकरण,
आजीविका और आय पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। यह साझेदारी दिसंबर 2023 तक प्रभावी
रहेगी।
7:- हाल ही
में दक्षिण अफ्रीका के किस पूर्व राष्ट्रपति को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह
जेल की सजा सुनाई गयी है ?
जैकब जुमा
दक्षिण
अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत ने भ्रष्टाचार की जांच का सामना कर रहे पूर्व
राष्ट्रपति जैकब जुमा को पंद्रह महीने जेल की सजा सुनाई है। इसकी जांच कर रहे उप
मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो की अदालत में जैकब जुमा पेश नहीं हुए थे। उनको अदालत
की अवमानना में यह सजा सुनाई गई है। जैकब जुमा 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के
राष्ट्रपति रहे थे।
8:- किस देश ने कोवैक्सिन
टीके के सौदे को रद्द करने की बात कही है?
ब्राजील
ब्राजील
के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की 20 मिलियन
खुराक खरीदने के लिए देश 324 मिलियन अमरीकी डालर के अनुबंध को रद्द कर देगा। कोवैक्सिन
टीके के अधिग्रहण के अनुबंध पर दोनों पक्षों ने फरवरी 2021 में हस्ताक्षर किए थे। टीके की
खुराक कभी ब्राजील नहीं भेजी गई, क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी (Anvisa) ने
टीके के लिए आयात अनुरोधों से इनकार किया है।
9:- BEL और किस भारतीय सेना
के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
गया है?
भारतीय नौसेना
भारतीय
नौसेना और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
गए हैं। एक संयुक्त प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन फोरम (TIF) के निर्माण
के लिए इस पर हस्ताक्षर किए गए हैं।प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन फोरम उद्योग, शिक्षाविदों और स्टार्टअप्स की भागीदारी के साथ
सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत तैनाती योग्य उत्पादों के मिशन मोड विकास
का नेतृत्व करेगा।
10:- अभी हाल ही मे किस
राज्य ने 2021-24 के लिए आईटी नीति लांच की
है?
आंध्र प्रदेश
आंध्र
प्रदेश सरकार ने 30 जून, 2021 को अपनी नई ‘AP
Information Technology Policy 2021-24’ लॉन्च की है।
मुख्यमंत्री
वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने नई नीति को मंजूरी
दी। इस नीति से अगले तीन वर्षों में 55,000 से अधिक रोजगार
सृजित होने की उम्मीद है। इस नीति को लागू करने के लिए एक मजबूत और
समग्र कारोबारी माहौल तैयार किया जाएगा।
आईटी,
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग को भी आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए राजस्व
केंद्र में तब्दील किया जाएगा। यह 65 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा करेगा
और एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र विकास सुनिश्चित करेगा। यह नीति 31
मार्च, 2024 तक लागू रहेगी।
——————————————————————————————————-
IF YOU WANT TO LEARN OTHER SUBJECT’S OR CURRENT AFFAIRS SO GO ON BELOW LINK:— https://www.learnindia24hours.com/
Important Governor-General and Viceroy of India
IMPORTANT DAY’S IN MAY MONTH 2021
#CET kya hai #CET quilification kya hai #CET in hindi
https://www.learnindia24hours.com/search/label/JHARKHAND%20HISTORY?&max-results=8
———————————————————————————————————————————————
GO ON OUR FACEBOOK PAGE LIKE AND FOLLOW FOR NEW UPDATE
————————————————————————–
THIS IS ALSO OUR YOUTUBE CHANNEL WHERE YOU CAN LEARN THESE TYPES OF TOPICS IN A VERY EASY WAY SO CLICK BELOW LINK’S:-
STUDY JOKER
Today’s Current Affairs Video on Youtube go and Check
https://youtu.be/64CR6cABn1k
Web -www.learnindia24hours.com