Tuesday, December 24, 2024
HomeHome#9th-10th August GK #GK #GK in hindi #Samaany gayan

#9th-10th August GK #GK #GK in hindi #Samaany gayan

पर्यावरण

ट्रैफिक इंडिया इस संस्थान द्वारा ‘स्पोटेड इन ईललीगल वाइल्डलाइफ ट्रेड’ इस नाम से किये गये एक अध्ययन के अनुसार, सामान्य तेंदुओं के शिकार के सबसे अधिक मामले इन राज्यों में दर्ज किये गये – उत्तराखंड और महाराष्ट्र

सामान्य ज्ञान

भारतीय बैंक संघ (IBA) की स्थापना – 26 सितंबर 1946

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) – स्थापना: वर्ष 1954; मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक

रक्षा आसूचना विभाग (DIA) की स्थापना – 1 मार्च 2002

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) – स्थापना: 13 फरवरी 1890; मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) – स्थापना: 1 जुलाई 1916; मुख्यालय: कोलकाता

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की स्थापना – दिसंबर 2005

राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) – स्थापना: 1 अक्टूबर 2003; स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु

भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) – स्थापना: 1 जून 1981; मुख्यालय: देहरादून, उत्तराखंड

भारत छोड़ो आंदोलन, जिसे अगस्त आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है, यह __ को महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बॉम्बे सत्र में चलाया गया एक आंदोलन था – 8 अगस्त 1942

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) – स्थापना: वर्ष 1999; मुख्यालय: मुंबई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – स्थापना: 15 जून 1909; मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) – स्थापना: 28 जनवरी 2009; मुख्यालय: नई दिल्ली

राष्ट्रीय

उत्तर कर्नाटक में अपनी तरह का पहला तथा मैसूरु रेल संग्रहालय के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे में दूसरा रेलवे संग्रहालय – हुबली में

केंद्र सरकार ने इस अभियान के तहत कृषि क्षेत्र में यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने के लिये राज्यों को 553 करोड़ रुपये का निधि आवंटित किया गया है – सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM)

कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित मोबाइल ऐप जो किसानों को उनके इलाके में स्थित कस्टम हायरिंग सर्विस केंद्रों से जोड़ता है – FARMS (फार्म मशीनरी सोल्यूशन्स)

केंद्र सरकार ने इस संस्थान में जल एवं मृदा उपचार समाधानो के लिये टेक्नॉलजी इनोवेशन हब स्थापित करने के लिये 110 करोड़ रुपये को मंजूरी दी – भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, रोपड़ (पंजाब)

राज्य विशेष

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जगह राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन किया – राजघाट, नई दिल्ली

8 अगस्त को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वछता का सप्ताह भर चलने वाला एक विशेष अभियान – ‘गंदगी मुक्त भारत’

इस संस्थान ने भारत और अन्य निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए कोविड-19 टीकों की 100 दसलाख खुराक के उत्पादन में तेजी लाने के लिए गावी तथा बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इन संस्थानों के साथ साझेदारी में प्रवेश किया है – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ___ कार्डधारकों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी है जो उन देशों से संबंधित हैं, जिनके साथ एयर बबल की व्यवस्था को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिया गया है – ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI)

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) और इस संगठन के बीच खाद्य एवं पोषण के क्षेत्र में सहयोगात्मक अनुसंधान तथा सूचना प्रसार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए – वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)

पहला तटीय राज्य जिसने मैंग्रोव वनस्पति के संरक्षण को बढ़ाने के लिए राज्य मैंग्रोव वृक्ष प्रजातियों को एक राज्य प्रतीक के रूप में घोषित किया – महाराष्ट्र

यह संगठन वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों में नियुक्त किए जाने वाले खालसीस या ‘बंगला चपरासी’ इस पद को समाप्त करने जा रहा है – भारतीय रेलवे

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा स्थापित, अरुणाचल प्रदेश राज्य में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र – चुल्लियु गांव

इस राज्य सरकार को ‘रेणुका जी बांध परियोजना’ के लिये केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है – हिमाचल प्रदेश

अर्थव्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को तरलता का प्रबंधन करने में मदद करने के उद्देश से इस इलेक्ट्रॉनिक मंच में एक वैकल्पिक ‘औटोमटेड स्वीप-इन एण्ड स्वीप-आउट (ASISO)’ सुविधा शुरू की – ई-कुबेर प्रणाली

अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका के नए प्रधान मंत्री – महिंदा राजपक्षे (चौथी बार)

खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी-20 विश्व चषक 2021 का यजमान देश – भारत

राज्य विशेष

महाराष्ट्र का राज्य मैंग्रोव वृक्ष – सोन्नेराटिया अल्बा या मैंग्रोव सेब

गुजरात सरकार ने नई औद्योगिक नीति की घोषणा की है जो कि मुख्य क्षेत्रों और सूर्योदय क्षेत्रों में __ क्षेत्रों में विभाजित है – 15 क्षेत्र

इस केंद्रशासित प्रदेश में विद्यालय शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयास में 23 केन्द्रीय विद्यालय (KVs) स्थापित किए जाएंगे – जम्मू और कश्मीर

प्रशासन ने इस जिले में नुब्रा विकास प्राधिकरण के लिए एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है – लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का लेह जिला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments