Monday, December 23, 2024
HomeHome#GK #13th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #13th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

 

सामान्य ज्ञान

भारत के वास्तुकला परिषद (COA) का गठन – वर्ष 1972

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) – स्थापना: 10 नवंबर 2003; मुख्यालय: मुंबई

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) – स्थापना: 12 अप्रैल 1988; मुख्यालय: मुंबई

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) की स्थापना – वर्ष 1908

अंतरराष्ट्रीय

विश्व का पहला देश जिसने कोविड 19 के खिलाफ पहला टीका विकसित किया – रूस

पेरू देश के नये प्रधान मंत्री – वाल्टर रोजर मार्टोस रुइज़

राष्ट्रीय

ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिये नई कर योजना – “ट्रान्सपेरेंट टैक्सैशन – हॉनरींग द होनेस्ट’

व्यक्ति विशेष

‘ACJ इंवेस्टिगेटीव जर्नलिजम अवार्ड 2020’ के विजेता – नितिन सेठी

सामाजिक प्रभाव पत्रकारिता के लिये ‘के. पी. नारायण कुमार स्मारक पुरस्कार’ के विजेता – शिव सहाय सिंह (द हिंदू)

नैशनल यूथ आइकन अवॉर्ड समिति (नई दिल्ली) द्वारा ‘प्रेरक और प्रेरेरीत युवा’ श्रेणी में दिये गये ‘वैश्विक युवा उपलब्धि पुरस्कार 2020’ के विजेता – डॉ रॉबिन राधाकृष्णन

ओडिशा ललित कला अकादमी द्वारा दिये गये ‘लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन टू आर्ट’ के सम्मान में धर्मपद पुरस्कार के विजेता – सुदर्शन साहू

राज्य विशेष

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में इस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधुनिक करने का निर्णय लिया है – श्री राम विमानपत्तन

इस राज्य सरकार ने मुख्‍य मंत्री किसान सहायता योजना लागू की, जिसके तहत इस खरीफ (मानसून) के मौसम में फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा – गुजरात

पंजाब सरकार की 92 करोड़ रुपये की योजना, जिसका उद्देश्य नवंबर 2020 तक 1.74 लाख से अधिक बारहवीं कक्षा के छात्रों को स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराना है – पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना

उत्तराखंड सरकार इन शहरों में ठोस कचरे के लिये बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी – रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, ऋषिकेश और कोटद्वार

ज्ञान-विज्ञान

इस संस्थान ने BEEG (बायो-कम्पोस्ट एनरिच्ड इको-फ्रेंडली ग्लोबुल) नाम से स्वदेशी ‘सीड बॉल’ विकसित किये है – भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, कानपुर

NASA की दूरबीन जिसने 66 नये बाहरी ग्रह खोजकर अपने प्राथमिक अभियान को समाप्त किया – ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS)

अर्थव्यवस्था

1 सितंबर 2020 को यह एक्सचेंज गोल्ड मिनी कॉन्ट्रैक्ट के साथ नये शुरू किये गये ‘ऑप्शन्स ऑन गुड्स’ विभाग में एक लिक्विडिटी एन्हान्समेंट स्कीम प्रस्तुत करेगा – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX)

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) ने __ के न्यासीयों को अपने न्यासिक कर्तव्य के कामकाज में सहायता करने के लिये एक समर्पित अधिकारी नियुक्त करने की अनुमति दी है – म्युचुअल फंड

केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के संस्थानों को प्रस्तुत करने के लिये काम कर रही है ताकि लोगों को छोटी दुकानों और व्यवसायों को खोलने में मदद करने के लिये 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा सके – सामाजिक सूक्ष्म वित्त संस्थान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments