Monday, December 23, 2024
HomeHomeआपदा प्रबंधन के कार्य के स्तर वह पद ।

आपदा प्रबंधन के कार्य के स्तर वह पद ।

 

आपदा प्रबंधन के कार्य के स्तर वह पद  


जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन
(
DDMA)

Ø जिला स्तर  पर आपदा प्रबंधन हेतु राज्य
के सभी
24 
जिलों में जिला दंडाधिकारी (District Magistrate) या जिला
समाहर्त्ता (
District Collector) या उपायुकत ( Deputy Commissioner) की अध्यक्षता में जिला आपदा
प्रबंधन समिति का गठन
किया गया है। अन्य सदस्यों
में मुख्य चिकित्सा अधिकारी
, जल एवं सिचांई विभाग के
मुख्य अभियंता
,
पशु चिकित्सा पदाधिकारी और गैर-सरकारी संगठनो के प्रतिनिधि सदस्य
शामिल है।
 

Ø इस समिति का प्रमुख कार्य जिला की आवश्यकता के अनुसार जिला आपदा
योजना तैयार करना तथा आपदा के दौरान इसका क्रियान्वयन करना है।
 

 

Ø यह समिति जिला  स्तर पर आपदा प्रबंधन टीम
को प्रशिक्षित करने में मदद करती है तथा विभिन्न माध्यमों से आम जनता में आपदा से
बचने के उपायों का प्रचार – प्रसार करती है।
 

 झारखण्ड में आपदा प्रबंधन -भूकंप, बाढ़, सूखा, तड़ित, खनन, हाथियों का आक्रमण । (learnindia24hours.com)

प्रखण्ड (ब्लॉक) स्तर पर
आपदा प्रबंधन
 

Þ   ब्लॉक स्तर पर एक आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है जिसका
अध्यक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी होता है।
  अन्य सदस्यों में समाज
कल्याण पदाधिकारी
, स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण जलापूर्ति अधिकारी, पुलिस
अग्निशयमान सेवाओं के अधिकारी
, गैर – सरकारी संगठनों के
प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिक शामिल होते है।
 

 

Þ   यह समिति प्रखण्ड की जरूरतों के अनुरूप आपदा प्रबंधन की योजना का
निर्माण तथा उसके क्रियान्वयन में जिला प्रशासन को मदद करती है।
 

 

Þ   यह समिति आपदा से बचने हेतु आम लोगो को कृत्रिम तरीके  पूर्वाभ्यास ( मॉक ड्रिल ) कराती है तथा आम जनता के बिच आपदा से
निपटने के उपायों का प्रचार – प्रसार करती है।
 

 झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा किये जाने वाले व्यवस्था, कार्य और इनके पदों की चर्चा। (learnindia24hours.com)

ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन 

Þ   ग्राम स्तर पर एक आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है जिसका
अध्यक्ष ग्रामसभा का मुख्या होता है।
 

Þ   यह समिति गाँव के स्तर पर आपदा प्रबंधन की योजना के निर्माण तथा उसके
क्रियान्वयन का कार्य करती है।
 

Þ   यह समिति आपदा से बचने हेतु आम लोगों को कृत्रिम तरीके से
पूवार्भ्यास ( मॉक ड्रिल ) कराती है तथा आम जनता के आपदा से निपटने के उपायों का
प्रचार – प्रसार करती है।
 

 झारखण्ड आपदा प्रबंधन योजना (learnindia24hours.com)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments