#GK #1 October GK#GK in Hindi #Samaany Gayan #सामान्य ज्ञान

 

महत्वपूर्ण दिन

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध व्यक्ति दिवस – 1 अक्टूबर

अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस – 1 अक्टूबर

अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस – 1 अक्टूबर

सामान्य ज्ञान

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संस्था – UNFCCC) – स्वीकृत: 9 मई 1992; प्रभावी: 21 मार्च 1994

UNFCCC के लिए क्योटो प्रोटोकॉल – स्वीकृत: 11 दिसंबर 1997; प्रभावी: 16 फरवरी 2005

संकटपूर्ण कचरे का सीमापार संचलन तथा उनके निपटान का नियंत्रण विषयक बैसेल सम्मेलन – स्वीकृत: 22 मार्च 1989; प्रभावी: 5 मई 1992

सीमापार प्रकरण में पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 25 फरवरी 1991; प्रभावी: वर्ष 1997

सीमापार जलधारा एवं अंतरराष्ट्रीय झीलों का संरक्षण एवं उपयोग विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 17 मार्च 1992; प्रभावी: 6 अक्टूबर 1996

औद्योगिक दुर्घटनाओं का सीमापार प्रभाव विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 17 मार्च 1992; प्रभावी: 19 अप्रैल 2000

क्योटो प्रोटोकॉल के लिए दोहा संशोधन को स्वीकृति – 8 दिसंबर 2012

रक्षा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज’ (DISC 4) तथा ___ पहल का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य “रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX)” पारिस्थितिकी तंत्र के क्षितिज का विस्तार करना है – आइडेक्स फॉर फौजी (iDEX4Fauji) पहल

अर्थव्यवस्था

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) ने म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिए एक आचार संहिता प्रस्तुत करने का फैसला किया, जिसमें आस्‍ति प्रबंधन कंपनियों (AMCs) के __ शामिल हैं – मुख्य निवेश अधिकारी

आस्‍ति प्रबंधन  कंपनियों को ___ बनने की अनुमति दी गई है – स्वयं समाशोधन सदस्य

SEBI ने सूचीबद्ध धारक कंपनी के लिए ___ से छूट देकर उसकी सहायक कंपनी को असूचीबद्ध करना आसान बना दिया – रिवर्स बुक बिल्डिंग (RBB) प्रक्रिया

इंडियन बैंक की नई सुविधा, जिसका उद्देश्य एक कागज-रहित कामकाजी वातावरण प्रदान करना और समय काम करना है – आईबी-ईनोट (IB-eNote)

अंतरराष्ट्रीय

यह भारतीय संस्था और नीदरलैंड दूतावास (नई दिल्ली) ने स्वच्छ एवं अधिक ऊर्जा क्षेत्र में सहायता देने हेतु अकार्बनिकरण एवं ऊर्जा संक्रमण की कार्यसूची का समर्थन करने के लिए 28 सितंबर 2020 को एक आशय विवरण (SoI) पर हस्ताक्षर किए – नीति आयोग

इस देश के शासक शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का 29 सितंबर 2020को निधन हुआ – कुवैत

कुवैत के नए शासक अमीर – शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह

भारत में विदेशी संविभाग निवेश (FPI) के संदर्भ में __ देश मॉरीशस को पछाड़ कर (अमेरिका के बाद) क्रमांक दो का क्षेत्राधिकार बना – सिंगापुर

राष्ट्रीय

29 सितंबर को व्हाइट रिबन एलायंस (WRA) और __ द्वारा मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य भागीदारी (PMNCH) का ‘जवाबदेही नाश्ता’ कार्यक्रम की सह-मेजबानी की गई – एवरी वुमन एवरी चाइल्ड (EWEC)

इस मिनी रत्ना उद्यम ने वर्ष 2020-21 में 27500 मेगा यूनिट के उत्पादन लक्ष्य के साथ भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के साथ 29 सितंबर को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – NHPC लिमिटेड

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने 36,000 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी राजस्व लक्ष्य के साथ वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान PFC द्वारा हासिल किए जाने वाले विभिन्न लक्ष्यों का विवरण देते हुए इस मंत्रालय के साथ प्रदर्शन-आधारित ‘समझौता ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर किए – बिजली मंत्रालय

टाटा समूह की इस कंपनी ने ‘टेलसैट’ नाम के वैश्विक उपग्रह प्रचालक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत भारत में ‘LEO उपग्रह नेटवर्क’ लाया जाएगा, जो कि दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण स्थानों में डिजिटल कार्यों को चलाने में मदद करने के लिए अगली पीढ़ी का उपग्रह तारामंडल है – नेल्को लिमिटेड

व्यक्ति विशेष

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के नए अध्यक्ष तथा FTII की शासी परिषद के अध्यक्ष – शेखर कपूर (फिल्म निर्माता)

‘IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020’ में शीर्ष स्थान (कुल मिलाकर) और जो एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया में चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने – मुकेश अंबानी (कुल 6.58 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति)

‘IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020’ में शीर्ष स्थान (सबसे अमीर महिला) – गोदरेज कंपनी की स्मिता क्रिष्णा (32,400 करोड़ रुपये)

RBI ने दो साल के लिए धनलक्ष्मी बैंक के निदेशक मंडल में अपने महाप्रबंधक __ को नियुक्त किया है – डी. के. कश्यप

पेरिस समझौता (ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन शमन पर) – स्वीकृत: 12 दिसंबर 2015; प्रभावी: 4 नवंबर 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *