Saturday, July 27, 2024
HomeHome#GK #17 September GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #17 September GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

महत्वपूर्ण दिन

वर्ष 2020 के लिए ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (17 सितंबर) का विषय – “हेल्थ वर्कर सेफ़्टी: ए प्राइऑरटी फॉर पैशन्ट सेफ़्टी”

सामान्य ज्ञान

अप्रसार एवं निरस्त्रीकरण पहल (NPDI) का गठन – वर्ष 2010

भारत का संविधान – मान्यता: 26 नवंबर 1949; प्रभावी: 26 जनवरी 1950

भारत के संविधान के अनुच्छेद 52 और 53 के अनुसार, भारत सरकार के कार्यकारी शाखा के प्रमुख – भारत के राष्ट्रपति

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनावी सहायता संस्था (इंटरनेशनल IDEA) – स्थापना: वर्ष 1995; मुख्यालय: स्टॉकहोम, स्वीडन

विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) – स्थापना: 25 जनवरी 1924; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस

अंतरराष्ट्रीय

वह देश जिसने 750 दसलाख यूरो (889.73 दसलाख डॉलर) इतनी रकम के साथ संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित शाश्वत विकास लक्ष्यों से जुड़ा दुनिया का पहला सार्वभौम सरकारी-प्रतिभूति (sovereign bond) जारी किया है – मेक्सिको

लगभग आठ वर्षों में जापान का पहला नया प्रधान मंत्री – योशीहीदा सुगा (शिंजो आबे के बाद)

‘नाइट फ्रैंक’ संस्था के ‘2020 ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स रिसर्च फॉर Q2’ के अनुसार, आवासीय कीमतों में सराहना के मामले में भारत की रैंक – 54 वां

15 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने ब्रिटेन द्वारा प्रायोजित एक प्रस्ताव को अपनाया, जिसमें तत्काल इस देश के लिए एक नया विशेष दूत नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है – लीबिया (मार्च में घासन सलामे के इस्तीफे के बाद)

‘2020 ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स रिसर्च फॉर Q2’ की सूची में पहला स्थान – तुर्की (उसके बाद लक्समबर्ग और लिथुआनिया)

भारत में लेह को मनाली से जोड़ने वाली, 10000 फीट ऊपर बनी विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग – अटल सुरंग (9.2 किलोमीटर लंबी)

दुनिया का पहला हवाई अड्डा जिसे स्काईट्रैक्स संस्था से “कोविड-19 फाइव-स्टार एयरपोर्ट रेटिंग” प्राप्त हुआ – फिउमिसिनो हवाई अड्डा, रोम, इटली

इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और __ ने ‘अब्राहम समझौता’ पर हस्ताक्षर किए, जो 26 वर्षों में पहला अरब-इजरायल शांति समझौता है – बहरीन

16 सितंबर 2020 को से आरंभ हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75 वें सत्र के अध्यक्ष – वोल्कन बोजकिर (तुर्की राजनयिक)

राष्ट्रीय

कोशीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (CSIR-CCMB, हैदराबाद) और ___ के बीच कोविड-19 टीका विकसित करने के लिए सहयोग किया – अरबिंदो फार्मा लिमिटेड

डाक विभाग द्वारा ‘__’ नाम के भारत के पहले उपग्रह-भेदी प्रक्षेपास्त्र पर डाक टिकट जारी किया गया – ए-सैट

व्यक्ति विशेष

“बर्ण्ट शुगर” पुस्तक के लेखक – अवनी दोशी

राज्य विशेष

इस राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने राज्य में तृतीयपंथी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए एक मंडल के गठन का प्रस्ताव पारित किया – उत्तर प्रदेश


https://www.learnindia24hours.com/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments