Tuesday, November 12, 2024
HomeHome#GK #18 September GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #18 September GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

 



महत्वपूर्ण दिन

वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस (18 सितंबर) का विषय – “बिल्डिंग बैक ए बेटर फ्यूचर ऑफ वर्क बाइ इन्शुरींग पे ईक्विटी”

सामान्य ज्ञान

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को इस वर्ष के अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व की संस्था के रूप में घोषित किया जाता है – वर्ष 1961

पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र, अदन खाड़ी और लाल समुद्र में जहाजों के खिलाफ होने वाली समुद्री डकैती और सशस्त्र डकैती के दमन के उद्देश्य से ‘जिबूती आचार संहिता / जेद्दा संशोधन’ (DCOC / JA) की स्थापना – जनवरी 2009

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को इस वर्ष के अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व की संस्था के रूप में घोषित किया जाता है – वर्ष 1956

भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) को इस वर्ष के अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व की संस्था के रूप में घोषित किया जाता है – वर्ष 2017

संयुक्त राष्ट्र विशेषाधिकार एवं प्रतिरक्षा सम्मेलन – हस्ताक्षरित: 13 फरवरी 1946; प्रभावी: 17 सितंबर 1946

राजनयिक संबंध विषयक विएना सम्मेलन – हस्ताक्षरित: 18 अप्रैल 1961; प्रभावी: 24 अप्रैल 1964

अर्थव्यवस्था

यह बैंक और टाइटन कंपनी ने संपर्क रहित भुगतान कार्यों के लिए योनो ऐप द्वारा संचालित ‘टाइटन पे’ घड़ियां तैयार करने के लिए भागीदारी की है – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

अंतरराष्ट्रीय

विश्व बैंक के वार्षिक ‘मानव पूंजी सूचकांक 2020’ में भारत की रैंक – 116 वां (भारत के अंक: 0.49)

भारत ने इस देश की अध्यक्षता में सम्पन्न हूए जी-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक में ‘भूमि अवक्रमण न्यूनन तथा प्रवाल-शैलमाला कार्यक्रम’ के लिए वैश्विक पहल की शुरुआत की सराहना की – सऊदी अरब

यह एशियाई देश 16 सितंबर को ‘जिबूती आचार संहिता / जेद्दाह संशोधन’ (DCOC / JA) गट में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हो गया है – भारत

व्यक्ति विशेष

‘इंडियन ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड ऑफ़ इंडियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ के विजेता – डॉ किशोर कुमार मंडा

भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (ICCR) में नए सांस्कृतिक प्रतिनिधि – विवेक रंजन अग्निहोत्री (फिल्म निर्माता)

21 दिनों (15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1985) के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर रहे व्यक्ति, जिनका 15 सितंबर को निधन हो गया – अमिताभ घोष

खेल

वह महिला जिसने ‘सुपरबाइक सुपरस्पोर्ट 300 चैम्पियनशिप’ (फ्रांस) मोटरबाइक दौड़ में जीतकर विश्व खिताब जीतने वाली पहली महिला मोटर साइकिल चालक बनी – एना कारास्को (21 वर्षीय)

राष्ट्रीय

राज्यसभा द्वारा पारित किया गया ‘भारतीय आयुर्वेद शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था विधेयक 2020’ इस जगह संस्था की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है – जामनगर, गुजरात

लोक सभा ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी है, जो __ को संकटग्रस्त सहकारी बैंकों को स्थगन के अधीन रखे बिना पुनर्गठन करने के लिए अधिकार प्रदान करेगा – भारतीय रिज़र्व बैंक

___, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) और केंद्रीय यूनानी दवाई अनुसंधान परिषद (CCRUM) यह तीन परिषदों ने एलोपैथी तथा आयुष प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से संयुक्त रूप से ‘कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग तथा आघात की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम’ (NPCDCS) विषयक एक परियोजना बनाई है – केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS)

राज्य विशेष

इस राज्य सरकार ने ‘बालासाहेब ठाकरे दुर्घटना बीमा योजना’ को मंजूरी दी, जिससे दुर्घटना पीड़ितों को अधिकतम रु 30,000 की बीमा राशि या अस्पताल में मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा – महाराष्ट्र

18 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राज्य में ‘कोसी रेल मेगा पुल’ का उद्घाटन किया, जो वर्ष 1934 में भारी बाढ़ आने से तथा भारत-नेपाल भूकंप के दौरान बह गया था – बिहार

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत, जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की इस राज्य के साथ जोड़ी बनाई गई – तमिलनाडु

https://www.learnindia24hours.com/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments