Saturday, July 27, 2024
HomeHome#GK #29Th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #29Th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

महत्वपूर्ण दिन

राष्ट्रीय खेल दिवस – 29 अगस्त
तेलुगु भाषा दिवस – 29 अगस्त

सामान्य ज्ञान

पुलिस अनुसंधान एवं विकास विभाग की स्थापना – 28 अगस्त 1970
राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद (NCPUL) – स्थापना: 01 अप्रैल 1996; मुख्यालय: दिल्ली
संवैधानिक मान्यता प्राप्त 22 आधिकारिक भाषाएं – असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू
प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ – 28 अगस्त 2014
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) – स्थापना: वर्ष 1940; मुख्यालय: बैंगलोर, कर्नाटक

वर्ष 2020 का ‘परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (29 अगस्त) का विषय – “एंब्रेस ए वर्ल्ड फ्री ऑफ नूक्लीअर वेपन्स”

रक्षा

रक्षा मंत्रालय ने 3 फरवरी से 5 फरवरी 2021 तक इस शहर में ’एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी के अगले संस्करण की मेजबानी करने का एक सैद्धांतिक निर्णय लिया है – बेंगलुरु

अर्थव्यवस्था

केंद्र सरकार ने इस कंपनी के साथ 5,000 करोड़ रुपये के ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) के ‘2020-21 विनिवेश कार्यक्रम’ की शुरुआत की है – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

अंतरराष्ट्रीय

इस संगठन ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज हाइब्रिड क्वांटम संगणक तैयार के उद्देश से रूससॉफ्ट नाम की रूसी सरकारी कंपनी और लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पूर्व छात्र परिषद

इस संगठन ने बेरूत में धमाके में प्रभावित हूएं 640 विरासत इमारतों के पुनर्वास में उपयोग किये जाने वाले धन को आकर्षित करने के लिये “बेरूत” पहल शुरू की है – संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO)

द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन की जासूस, जो मध्य लंदन में अपने पूर्व परिवार के घर में ‘स्मारक नीला फलक’ सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला बनी – नूर इनायत खान

राष्ट्रीय

इस शहर में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (IWTC)  स्थापित किया जायेगा – अंगामली (कोच्चि, केरल)

27 अगस्त को दो दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन का उद्घाटन किया गया, जो कि राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद (NCPUL) द्वारा इस शहर में आयोजित किया गया – नई दिल्ली

19 अगस्त 2020 तक, कुल जन धन खातों की संख्या – 40.35 करोड़

‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ प्राप्त करने वालों की संख्या – 47

20 से 28 नवंबर तक, 51 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) इस शहर में आयोजित किया जायेगा – गोवा

आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय के तहत स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा जारी नवीनतम स्मार्ट सिटी रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान – अहमदाबाद, सूरत और इंदौर (क्रमशः)

व्यक्ति विशेष

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) से पहला व्यक्ति जिसने ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ जीता – सुधा पैनुली (उप प्राचार्य, EMRS-कलसी, देहरादून, उत्तराखंड)

जतिन परांजपे और आनंद वासु ने इस व्यक्ति के जीवन पर ‘क्रिकेट द्रोणा’ पुस्तक लिखी है – वासुदेव जगन्नाथ परांजपे (क्रिकेट प्रशिक्षक)

NTPC लिमिटेड के नये निदेशक (परियोजनाएं) – उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य

राज्य विशेष

28 अगस्त 2020 को इस राज्य की विधानसभा ने राज्य को संविधान की छठी अनुसूची के दायरे में लाने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया है, जो स्वायत्त जिला परिषदों (ADC) के गठन के माध्यम से आदिवासी आबादी के अधिकारों की रक्षा करना चाहता है – अरुणाचल प्रदेश

जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत छूटे हूएं पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से शुरू किया गया अभियान – ‘इरादा’

असम सरकार इस शहर में ‘कौशल विश्वविद्यालय’ की स्थापना करेगा – मंगलदोई

इस राज्य के मंत्रिमंडल ने 2 लाख रुपये से कम की वार्षिक आय वाले परिवारों को 830 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘ओरुनोदोई योजना’ को मंजूरी दे दी है – असम

लद्दाख ने लद्दाख को अनुसूचित जनजाति का दर्जा तथा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के लिये किये गये आंदोलनो में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये ____ को पहला शहीदी दिवस मनाया – 27 अगस्त 2020

मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री एल. जयंतकुमार सिंह ने इस शहर में ‘ई-संजीवनी-OPD’ मंच का उपयोग कर दूर-परामर्श सेवा शुरू की – इम्फाल

ज्ञान-विज्ञान

इस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने दर्द रहित पद्धति से दवा और टीका देने के लिये एक माइक्रोपम्प और माइक्रोनीडल तैयार की है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर


https://www.learnindia24hours.com/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments