Friday, December 6, 2024






वन लाइनर्स ऑफ द डे, 26 अगस्त 2020

सामान्य ज्ञान

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) – स्थापना: 20 फरवरी 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) – स्थापना: 25 जनवरी 1950; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय लेखानियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की स्थापना – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 द्वारा

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) का गठन – 12 अक्टूबर 2005

केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) का गठन – 11 फरवरी 1964

रक्षा

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिये इच्छुक लोगों की मदद हेतु रोजगार से संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करने के लिये भारतीय वायु सेना का मोबाइल एप्लिकेशन – “माय IAF”

अर्थव्यवस्था

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 अगस्त और 03 सितंबर को नीलामी के माध्यम से ___ की कुल राशि के लिये ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री का संचालन करने का निर्णय लिया है – 20,000 करोड़ रुपये

वित्त मंत्रालय द्वारा तय किये गये, व्यवसायों के लिये वस्तु एवं सेवा कर (GST) छूट की सीमा – 40 लाख रुपये तक का वार्षिक कारोबार

राष्ट्रीय

देश का पहला विश्वविद्यालय जिसने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक अंतरिक्ष नवाचार केंद्र की स्थापना करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – वीर सुरेन्द्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VSSUT), ओडिशा
कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में गतिविधियों को समन्वित करने के उद्देश से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने AFC इंडिया लिमिटेड और इस संस्था के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये – भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) , दिल्ली

व्यक्ति विशेष

SBI म्यूचुअल फंड कंपनी के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – विनय टोनसे (अश्वनी भाटिया के बाद)
खेल
‘ब्रिटिश ओपन’ जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला गोल्फ खिलाडी – सोफिया पोपोव

राज्य विशेष

25 अगस्त 2020 को इस जगह राष्ट्रीय पारंपरिक धान खेती उत्सव आयोजित किया गया – नागापट्टनम, कावेरी डेल्टा क्षेत्र, तमिलनाडु
असम राज्य के इस शहर में एक हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया – गुवाहाटी

ज्ञान-विज्ञान

इस संस्था के शोधकर्ता और जर्मन शोधकर्ताओं ने ‘को-कंपोस्टिंग’ प्रक्रिया के तरीके विकसित किये हैं, जिनका उपयोग 20 दिनों के भीतर दवा कारखानों से निकला जहरीला अपशिष्ट जल सुरक्षित रूप से निपटाने के लिये किया जा सकता है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था मद्रास

https://www.learnindia24hours.com/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments