Saturday, July 27, 2024
HomeHome#7th-8th August GK #GK #GK in hindi #Samaany gayan

#7th-8th August GK #GK #GK in hindi #Samaany gayan


सामान्य ज्ञान

स्वदेशी आंदोलन की शुरुवात – 7 अगस्त 1905

कृषि और संबद्ध गतिविधियों, सूक्ष्म और छोटे उद्यमों तथा अन्य निम्न आय समूहों और कमजोर वर्गों जैसे कुछ विशिष्ट क्षेत्रों को बैंक के निर्दिष्ट हिस्से को प्रदान करने के लिए बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रदान किया गया एक साधन – प्राथमिकता क्षेत्र ऋण व्यवस्था (Priority Sector Lending)

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (NHDC) की स्थापना – फरवरी 1983

वह दर जिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक किसी भी प्रकार की धनराशि की कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है – रेपो दर

जिस दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक देश के भीतर वाणिज्यिक बैंकों से पैसे उधार लेता है – रिवर्स रेपो दर

अंतरसरकारी समुद्री विज्ञान आयोग (IOC) की स्थापना – वर्ष 1960

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) – स्थापना: 4 नवंबर 1945; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का गठन – 01 अक्टूबर 1926

भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) – स्थापना: 03 नवंबर 1958; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) – स्थापना: वर्ष 1982; मुख्यालय: नई दिल्ली

राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) – स्थापना: 09 जुलाई 1988; मुख्यालय: नई दिल्ली

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) – स्थापना: वर्ष 1975; मुख्यालय: मुंबई

भारतीय रेलवे – स्थापना: 08 मई 1845; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एक प्राधिकरण है, जिसे भारत के संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा स्थापित किया गया है – अनुच्छेद 148

अर्थव्यवस्था

वर्तमान में, रेपो दर – 4 प्रतिशत

रिवर्स रेपो दर – 3.35 प्रतिशत

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उद्योगों की इस श्रेणी को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण का दर्जा प्रदान किया – स्टार्टअप

भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंक वित्तीय संस्थान, मध्यम वित्तीय संस्थान तथा गृह ऋण की वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बार फिर से 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विशेष तरलता सुविधा इन संस्थानों को मंजूर की है – राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ___ के लिए एक सकारात्मक वेतन तंत्र की शुरुआत की है – चेक

यह संस्थान देश में ‘इनोवेशन हब’ की स्थापना करेगी, जिसमें वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और कुशल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नई क्षमताओं को विकसित किया जाएगा और उनका समावेश किया जाएगा – भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 अगस्त को इस निजी क्षेत्र के बैंक को पूर्ण स्वामित्व वाली गैर-वित्तीय सहायक संस्थान की स्थापना के लिए एक सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है – दक्षिण भारतीय बैंक

अंतरराष्ट्रीय

बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) ने 6 अगस्त को इस देश के लिए 250 दसलाख डालर (लगभग 1,870 करोड़ रुपये) की अधिकतम ऋण-सीमा (LoC) मंजूर की – मोज़ाम्बिक

मत्स्य व्यवसाय की सुविधाओं के विस्तार के लिए भारत ने इस देश की सरकार को 18 दसलाख अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था को मंजूर की – मालदीव

‘हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न लिस्ट 2020’ में भारत का क्रमांक – चौथा (प्रथम: संयुक्त राज्य अमेरिका)

गुयाना देश के नए प्रधान मंत्री – मार्क एंथोनी फिलिप्स

राष्ट्रीय

सरकार इस उद्योग क्षेत्र में धन को आकर्षित करने के लिए केंद्रित उत्पाद निवेश योजना शुरू करने के लिए तैयार है – मानव निर्मित धागा

ओडिशा के पहले दो तटीय गाँव तथा हिंद महासागर क्षेत्र के पहले जिन्हें UNESCO के अंतरसरकारी समुद्री विज्ञान आयोग (IOC) द्वारा “सूनामी के लिए तैयार” दर्जा प्राप्त हुआ – वेंकटरायपुर (बॉक्सिपल्ली, गंजम जिला) और नोलियासाही (जगतसिंहपुर जिला)

10 अगस्त को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई और ___ को जोड़ने वाली समुद्र के नीचे बिछाई गयी ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन करेंगे – पोर्ट ब्लेयर

यह संस्थान 7 से 21 अगस्त तक चलने वाला पहला ऑनलाइन देशभक्ति फिल्म महोत्सव आयोजित कर रहा है – राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC)

इस परियोजना के तहत, जल शक्ति मंत्रालय ने ‘भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली (इंडिया-WRIS)’ के नये संस्करण का प्रारंभ किया – राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना

भारतीय रेलवे 7 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र के देवलाली से ___ तक भारत की पहली ‘किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन’ को भेज रहा है – दानापुर, बिहार

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) और OYO कंपनी इस क्षेत्र के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण और प्रमाणन पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए एक साथ आए हैं – आतिथ्य उद्योग

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस संस्थान द्वारा विकसित गतिशील RTPCR कोविड प्रयोगशाला को मंजूरी दी – भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

व्यक्ति विशेष

भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) – गिरीश चंद्र मुर्मू (राजीव मेहरिशी की जगह)

फरवरी 2022 तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) के अध्यक्ष – अजय त्यागी

10 अगस्त से ‘PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड’ के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – हरदयाल प्रसाद

सर्वश्रेष्ठ नवोदित फिल्म निर्देशक का 9 वां ‘भारथ मुरली पुरस्कार’ पाने वाले व्यक्ति – विजित नाम्बियार

वह पुरातत्वविद जिन्हें मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2014-15 के लिए प्रतिष्ठित ‘विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया – प्राध्यापक रामनाथ मिश्रा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्यक्ष – प्राध्यापक प्रदीप कुमार जोशी (अरविंद सक्सेना की जगह)

राज्य विशेष

जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नए उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा (गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह)

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को परामर्श और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली इस महत्वाकांक्षी पायलट परियोजना को रद्द करने का फैसला लिया – बलिराजा चेतना अभियान

भारत में पहला राज्य जिसने ऑनलाइन शिक्षा के लिए गूगल कंपनी के ‘जी सूट फॉर एजुकेशन’ और ‘गूगल क्लासरूम’ को अपनाया – महाराष्ट्र

यह राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सरकार विद्युत चालित वाहन नीति के तहत विद्युत चालित वाहन खरीदने वालों को 1.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी – दिल्ली

खेल

यह संस्थान CISCE शाला के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए “विद्यालय जाने वाले बच्चों का खेलों इंडिया स्वास्थ्य आकलन” विषय पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी करेगा – भारतीय खेल प्राधिकरण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments