Saturday, July 27, 2024
HomeHome#GK #12th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #12th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान


सामान्य ज्ञान

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुवात – वर्ष 2014

हाथी इस परिवार का स्तनपायी है – एलिफेंटिडा

अटल इनोवेशन मिशन (AIM) नीति आयोग द्वारा इस वर्ष में स्थापित की गई एक प्रमुख पहल है – वर्ष 2015

भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (ICRIER) – स्थापना: अगस्त 1981; मुख्यालय: नई दिल्ली

BEML लिमिटेड – स्थापना: 11 मई 1964; मुख्यालय: बेंगलुरु 


महत्वपूर्ण दिन

वर्ष 2020 के लिए विश्व हाथी दिवस (12 अगस्त) का विषय – “ब्रिंगिंग द वर्ल्ड टुगेदर टू हेल्प एलीफन्ट्स”

वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त) का विषय – “यूथ एन्गैजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन”

अर्थव्यवस्था

इस स्टॉक एक्सचेंज ने महाराष्ट्र के अकोला सराफा एसोसिएशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

पर्यावरण

2020 का छठा तूफान जिसने 11 अगस्त को चीन में आया – मेक्खाला

अंतरराष्ट्रीय

6 अगस्त 2020 को “इंडिया-___ सेंटर फॉर इनोवेटिव मल्टीडिसिप्लिनरी पार्टनरशिप टू एक्सीलरेट कम्युनिटी ट्रांसफॉर्मेशन एंड सस्टेनेबिलिटी (IC-IMPACTS)” द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया था – कनाडा

राष्ट्रीय

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया संस्थान जो नि: शुल्क, मांग पर, प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करेगा – स्वच्छ भारत मिशन अकादमी

जनजातीय मामलों का मंत्रालय इन राज्यों में “जनजातीय स्वतंत्रता सेनानीयों का संग्रहालय” स्थापित करेगा – गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर और मिज़ोरम

मानव-हाथी संघर्ष विषयक राष्ट्रीय संकेतस्थल – सुरक्ष्य

भारत का पहला नगर निगम जिसने शहरी क्षेत्र के लोगों को वनभूमि अधिकार प्रमाण पत्र बाटे – छत्तीसगढ़ का जगदलपुर

BEML के एक औद्योगिक डिजाइन केंद्र (IDC) का उद्घाटन इस शहर में किया गया – बेंगलुरू

क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं के साथ राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा प्रणाली – कृषि मेघ

अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग ने इस कंपनी के साथ मिलकर ‘स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम 2.0’ (SEP 2.0) शुरू किया – डेल टेक्नोलॉजीज

व्यक्ति विशेष

भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (ICRIER) के नए अध्यक्ष – प्रमोद भसीन (ईशर जज अहलूवालिया की जगह)

खेल

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस देश में ‘इंडियन प्रीमियर लीग 2020’ आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार की औपचारिक मंजूरी मिल गई है – संयुक्त अरब अमीरात (शहर – शारजाह, अबू धाबी और दुबई)

राज्य विशेष

मुंबई में नए प्रधान मुख्य आयुक्त (प्राप्तिकर) – पतंजली झा

इस राज्य सरकार ने सात जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन में जिलाधिकारियों की सहायता के लिए विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है – उत्तर प्रदेश

इस राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों के 10,000 गांवों में पेड़ों का प्रबंधन करने के लिए युवाओं के समूह बनाने के लिए ‘इंदिरा वन मितान योजना’ शुरू की – छत्तीसगढ़

ज्ञान-विज्ञान

“U+ रियल ग्लास” नाम से दुनिया का पहला 5G प्रोद्योगिकी पर आधारित संवर्धित वास्तविकता (AR) चश्मा इस कंपनी ने बनाया – एलजी यूप्लस कॉर्प (दक्षिण कोरिया)

इस संस्थान के शोधकर्ताओं ने हाइड्रोजन के निर्माण के लिए टिकाऊ, कम लागत का 2D Pd(BTA) उत्प्रेरक विकसित किया – सेंटर फॉर नैनो एण्ड सॉफ्ट मैटर साइंसेज (CeNS), बैंगलोर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments