सामान्य ज्ञान
8 जून 1936 को भारतीय राज्य प्रसारण सेवा का बदला गया नया नाम – ऑल इंडिया रेडियो
ऑल इंडिया रेडियो का आदर्श वाक्य – बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जस्ता उत्पादक और भारत में जस्ता, सीसा और चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक – हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी)
ऑल इंडिया रेडियो (AIR) – स्थापना: 23 जुलाई 1927; मुख्यालय: नई दिल्ली
जी20 (या ग्रुप ऑफ ट्वेंटी) की स्थापना – 26 सितंबर 1999
अंतरराष्ट्रीय रेलवे संघ (UIC) – स्थापना: 17 अक्टूबर 1922; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
23 जुलाई 1927 को भारत में पहली बार यहाँ से रेडियो प्रसारण हुआ – बॉम्बे
रक्षा
रक्षा मंत्रालय ने इस बल के सभी दस विभागों में महिला अधिकारियों को स्थायी आयोग (PC) द्वारा नियुक्त करने के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी पत्र जारी किया है – भारतीय सेना
इस राष्ट्र की नौसेना को वर्ष 2025-2026 में हाइपरसोनिक हथियारों से लैस दो ‘प्रोजेक्ट 22350’ युद्ध-पोत मिलेंगे – रूस (एडमिरल युमशेव और एडमिरल स्पिरिडोनोव)
वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने यहाँ 3 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र, जो नौसेना का सबसे बड़ा सौर संयंत्र है, शुरू किया – भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला
पर्यावरण
दुनिया की रीफ़ प्रणाली में किए गए वैश्विक अध्ययन में जेम्स कुक यूनिवर्सिटी (JCU, ऑस्ट्रेलिया) के वैज्ञानिकों ने पाया है कि यह जलप्राणी ‘कार्यात्मक रूप से विलुप्त’ हो गया हैं – शार्क
अंतरराष्ट्रीय
वाशिंगटन स्थित न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव (NTI) संस्थान के प्रतिवेदन के अनुसार, इस राष्ट्र की परमाणु सामग्री संभालने की व्यवस्था दुनिया में सबसे खराब है – उत्तर कोरिया
विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने इस देश को पर्यवेक्षक का दर्जा प्रदान किया – तुर्कमेनिस्तान
भारत और इस देश के बीच 22 जुलाई को इस देश के दो द्वीपों पर नेबरहुड फिश प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए – मालदीव
राष्ट्रीय
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वनों की पैदावार के लिए निर्बाध आवाजाही बढ़ाने के लिए इस प्रणाली का प्रायोगिक रूप से शुभारंभ किया – नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम
व्यक्ति विशेष
वह भारतीय व्यक्ति जो वर्ष 2020-2023 के लिए BRICS CCI यंग लीडर्स संगठन के लिए BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (CCI) की विषय-निर्वाचन समिति के मानद सलाहकार होंगे – साहिल सेठ
अंतरराष्ट्रीय रेलवे संघ (UIC) के सुरक्षा मंच के नए उपाध्यक्ष – अरुण कुमार (रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक)
SBI जनरल इंश्योरेंस के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – प्रकाश चंद्र कांडपाल
विदेश मंत्रालय में नए सचिव (पूर्व) – रीवा गांगुली दास
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक समिति में नवनियुक्त निदेशक – अंजनी के. अग्रवाल और अखिलेश जोशी
फोर्ब्स की वास्तविक समय में अरबपतियों की सूची में पांचवें स्थान पर रहे भारतीय (वॉरेन बफेट से भी आगे) – मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज: 13-खरब रुपये)
खेल
22 जुलाई 2020 को प्रसिद्ध नवीनतम ICC रैंकिंग में विश्व के शीर्ष कसौटी ऑलराउंडर खिलाड़ी – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) (तीसरा स्थान – रविंद्र जडेजा)
ज्ञान-विज्ञान
चीन का मंगल अभियान और लाल ग्रह पर उसका पहला रोवर – तियानवेन-1