Tuesday, December 24, 2024
HomeHome#GK #26th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

#GK #26th Aug GK#GK in hindi #Samaany gayan #सामान्य ज्ञान

महत्वपूर्ण दिन

भारत में महिला समानता दिवस – 26 अगस्त 2020

सामान्य ज्ञान

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना – 14 अगस्त 1993

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना – 19 फरवरी 2004

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की स्थापना – 19 फरवरी 2004

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की स्थापना – 31 जनवरी 1992

राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग की स्थापना – 11 मई 2000

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की स्थापना – 12 अक्टूबर 1993

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) की स्थापना – 24 जुलाई 1998

अर्थव्यवस्था

भारतीय रिज़र्व बैंक का अनुमान, वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भारत का विकास दर – (-)4.5 प्रतिशत

भारतीय रिज़र्व बैंक का अनुमान, वित्त वर्ष 2020-21 के लिये वैश्विक विकास दर – (-)6.0 प्रतिशत और (-)7.6 प्रतिशत के बीच

अंतरराष्ट्रीय

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस प्रदेश को पोलियो मुक्त घोषित किया – अफ्रीका

एशियाई विकास बैंक ने इस देश के शेयर बाजार में 3 अरब डॉलर मूल्य के पांच-वर्ष के ग्लोबल बेंचमार्क बॉन्ड जारी किये है – अमेरिका

भारत और इस देश ने 25 अगस्त 2020 को भारत की ‘हिन्द-प्रशांत महासागर पहल (IPOI)’ और ‘ASEAN आउट्लुक ऑन इंडो-पेसिफिक’ पहल के साथ अपने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की – वियतनाम

राष्ट्रीय

नीति आयोग के ‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में राज्यों में शीर्ष तीन स्थान – गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु

‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में बंदरगाहविहीन राज्यों में शीर्ष तीन स्थान – राजस्थान, तेलंगाना और हरियाणा

‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में हिमालयीन राज्यों में शीर्ष तीन स्थान – उत्तराखंड, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश

‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में केंद्रशासित प्रदेशों में शीर्ष तीन स्थान – दिल्ली, गोवा और चंडीगढ़
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 7 नये क्षेत्र (अब कुल 36 क्षेत्र) – त्रिची (तमिलनाडु), रायगंज (पश्चिम बंगाल), राजकोट (गुजरात), जबलपुर (मध्य प्रदेश), झांसी और मेरठ (उत्तर प्रदेश), हम्पी (कर्नाटक)
मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच को सक्षम करने के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की टोल-फ्री मदद सेवा – “किरण” (1800-599-0019)

व्यक्ति विशेष

“द इंडिया वे: स्ट्रेटेजीज़ फॉर ऍन अनसर्टन वर्ल्ड” पुस्तक के लेखक – एस जयशंकर (विदेश मंत्री)
लंदन में ‘माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2020’ प्रतियोगिता की ‘मेंटल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय – नीलकंठ भानु प्रकाश (विश्व का सबसे तेज़ मानव कैल्कुलेटर)

खेल

इतिहास में पहला तेज गेंदबाज जिसने 600 कसौटी विकेट लिये – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
यह संगठन 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भारत की पहली ‘ऑनलाइन राष्ट्रीय तायकांडो पूमसै चैम्पियनशिप’ की मेजबानी करेगा – इंडिया तायकांडो

राज्य विशेष

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस शहर में ‘SIDBI स्वावलंबन केंद्र’ का उद्घाटन किया – लखनऊ

ज्ञान-विज्ञान

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था, रोपड़ (पंजाब) के शोधकर्ता द्वारा विकसित, मुद्रा, कार्ड और दस्तावेज़ के लिये कीटाणुशोधन उपकरण – अल्ट्रवाइलिट जर्मीसिडल इरैडिशन (UVGI)

इस भारतीय संस्था के शोधकर्ताओं ने कैंडिडा रुग्णता (Candidasis) संक्रमण के खिलाफ एक ‘निवारक टीका’ विकसित करने का दावा किया है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (उत्तराखंड)


https://www.learnindia24hours.com/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments