Monday, December 23, 2024
HomeHome#GK # Indian GK in hindi 26th july

#GK # Indian GK in hindi 26th july

महत्वपूर्ण दिन
कारगिल विजय दिवस – 26 जुलाई
सामान्य ज्ञान
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) – स्थापना: 01 अप्रैल 1935; मुख्यालय: मुंबई
डाक विभाग – स्थापना: 01 अक्टूबर 1854; मुख्यालय: नई दिल्ली
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) – स्थापना: वर्ष 1999; स्थान: हैदराबाद, तेलंगाना
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) – स्थापना: 10 मार्च 1988; मुख्यालय: नई दिल्ली
निकारागुआ – राजधानी: मानागुआ; मुद्रा: कोर्डोबा
अर्थव्यवस्था
भारतीय रिज़र्व बैंक पॉइंट ऑफ सेल स्वीकृति अवसंरचना के लिए ___ के भुगतान अवसंरचना विकास निधि की स्थापना कर रहा है – 500 करोड़ रुपये
डाक विभाग ने सभी छोटी बचत योजनाओं का सुविधा विस्तार कर ___ स्तर तक बढ़ा दिया है – शाखा डाकघर
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को एक समूह स्वास्थ्य बीमा उत्पाद के रूप में इस योजना की पेशकश करने की अनुमति दी – आरोग्य संजीवनी बीमा (व्यक्तिगत या समूह रूप में)
अंतरराष्ट्रीय
25 जुलाई को, भारतीय रिजर्व बैंक ने इस देश को 400 दसलाख डालर की मुद्रा विनिमय सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं – श्रीलंका
24 जुलाई को, बांग्लादेश की तरफ पहली कंटेनर ट्रेन को यहाँ स्थित कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) के टर्मिनल से रवाना किया गया –माजेरहाट, कोलकाता
25 जुलाई को, मुक्त व्यापार के लिए भारत और ब्रिटन देश ___ स्थापित करने के लिए सहमत हुए – ‘उन्नत व्यापार साझेदारी’
राष्ट्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय का ‘उन्नत भारत अभियान’ के लिए नियुक्त राष्ट्रीय समायोजक संस्था – IIT दिल्ली और TRIFED
व्यक्ति विशेष
इस व्यक्ति को लाल जी टंडन के निधन के बाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है – आनंदीबेन पटेल (उत्तर प्रदेश के राज्यपाल)
‘द ऐल्फाबेट्स ऑफ लैटिन अमेरिका: ए कार्निवल ऑफ पोएम’ कविता संग्रह के लेखक – अभय के.
राज्य विशेष
इस राज्य के केसर को भौगोलिक संकेत (GI) प्रमाणन मिला है – कश्मीर
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments