Friday, December 6, 2024
HomeHome#GK# samanya gyan #GK2020

#GK# samanya gyan #GK2020


महत्वपूर्ण दिन
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस – 28 जुलाई
सामान्य ज्ञान
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) – स्थापना: वर्ष 1958; मुख्यालय: दिल्ली
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) – स्थापना: वर्ष 1911; मुख्यालय: दिल्ली
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) – स्थापना: 27 सितंबर 1999; मुख्यालय: दिल्ली
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – स्थापना: 01 जुलाई 1955; मुख्यालय: मुंबई
अर्थव्यवस्था
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) ने 27 जुलाई को उन संस्थानों के लिए एक बार निपटान योजना की शुरुआत की, जिन्होंने ___ के स्टॉक ऑप्शन विभाग में ट्रेड रिवर्सल को निष्पादित किया – BSE
IRCTC और SBI कार्ड ने इस मंच पर कार्य करने वाला अपना नया ‘को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड’ प्रस्तुत किया – रुपे प्लेटफार्म
अंतरराष्ट्रीय
यह देश और भारत ने एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध (AMR) से निपटने के लिए आठ दसलाख पाउंड की पांच नई परियोजनाओं के साथ अपने मौजूदा वैज्ञानिक अनुसंधान सहयोग को बढ़ाया – ब्रिटेन
राष्ट्रीय
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को पटना और हाजीपुर के बीच इस नदी के ऊपर ‘महात्मा गांधी सेतु’ के पुनर्वासित पश्चिमी तट का उद्घाटन करेंगे – गंगा नदी
इस संगठन ने रक्षा एवं उड्डयन विज्ञान प्रौद्योगिकियों में नवाचार के लिए ‘डेयर टू ड्रीम 2.0’ प्रतियोगिता शुरू की है – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इस पहल ने ‘लायफस कोविड स्कोर’ नामक कोविड जोखिम मूल्यांकन प्रोफ़ाइल विकसित करने के लिए बैंगलोर स्थित अकुली लैब्स इस कंपनी का चयन किया है – सेंटर फॉर ऑगमेंटिंग वॉर विथ कोविड-19 हेल्थ क्राइसिस (CAWACH)
व्यक्ति विशेष
कश्मीर का अलगाववादी नेता जिन्हें पाकिस्तान द्वारा ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ नामक देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा – सैयद अली शाह गिलानी
राज्य विशेष
इस राज्य की महिला आयोग ने साइबर प्रताड़ना और सोशल मीडिया से मुकाबला करने के लिए युवा लड़कियों और महिलाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए एक डिजिटल कार्यक्रम की शुरूवात की – महाराष्ट्र
ज्ञान-विज्ञान
भारत का पहला कोविड-19 ब्लॉकचैन मंच जो बेलफ्रीक्स बीटी और IISc बैंगलोर स्थित योसिंक कंपनीयों ने बनाया – “BelYo”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments