Saturday, July 27, 2024
HomeHome#GK #GK in hindi #samaanya gyan

#GK #GK in hindi #samaanya gyan


सामान्य ज्ञान
रामनगर वन्यजीव अभयारण्य – जम्मू एवं कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश में
दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए ‘भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी कोष’ की स्थापना – वर्ष 2017
एशियाई विकास बैंक (ADB) – स्थापना: 19 दिसंबर 1966; मुख्यालय: मांडलुयांग, फिलीपींस
भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) – स्थापना: 9 सितंबर 2011; मुख्यालय: नई दिल्ली
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SEBI) – स्थापना: 02 अप्रैल 1990; मुख्यालय: लखनऊ
ज़िम्बाब्वे – राजधानी: हरारे; मुद्रा: जिम्बाब्वे डालर
मॉरीशस – राजधानी: पोर्ट लुइस; मुद्रा: मॉरीशस रुपया
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम मर्यादित (NPCIL) – स्थापना: 03 सितंबर 1987; मुख्यालय: मुंबई
भारत का परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) – स्थापना: 01 मार्च 1948; मुख्यालय: मुंबई
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) – स्थापना: 16 जुलाई 1986; मुख्यालय: नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय
कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की मदद करने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 3 दसलाख अमरीकी डालर (लगभग 22 करोड़ रुपये) का अनुदान स्वीकृत किया है, जो कि इस देश की सरकार द्वारा वित्तपोषित है – जापान
30 जुलाई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से इस विदेशी शहर में भारत की सहायता से स्थापित नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया – पोर्ट लुइस, मॉरीशस
व्यक्ति विशेष
भारतीय कार्यकर्ता जिसे जलवायु परिवर्तन से संबंधी संयुक्त राष्ट्र के युवा सलाहकार समूह में चुना गया है – अर्चना सोरेंग
“Quest for Restoring Financial Stability in India” पुस्तक के लेखक – विराल आचार्य
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘जीवन गौरव उत्कृष्टता पुरस्कार 2020’ के विजेता – प्रा. अशोक साहनी
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘अन्ना मनी पुरस्कार 2020’ के विजेता – डॉ. लिदिता डी एस खांडेपरकर
भारतीय मूल के राजनेता जिन्हें सिंगापुर में विपक्ष के नेता के रूप में नामित किया गया – प्रीतम सिंह
राष्ट्रीय
भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) द्वारा आयोजित पहली तीन पवन ऊर्जा परियोजना संबंधी नीलामी में प्रदान की गई अपनी परियोजनाओं को पूरी तरह से शुरू करने वाला पहला स्वतंत्र बिजली उत्पादक – सेम्बकॉर्प
भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अनाथालय क्षेत्र यहाँ 130 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा – वारजे, पुणे जिला, महाराष्ट्र
अंतरिक्ष गतिविधियों को सक्षम करने और विनियमित करने और निजी क्षेत्र द्वारा ISRO की सुविधाओं के उपयोग के लिए ISRO का एकल-खिड़की केंद्र – IN-SPACe (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकृति केंद्र)
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापक वित्तीय शिक्षा एवं ज्ञान मंच जो कि ट्रांसयूनियन सिबिल के सहयोग से भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SEBI) द्वारा शुरू किया गया है – एमएसएमई सक्षम
विश्व बैंक के सहयोग से केंद्र सरकार ने इस राज्य के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के एक बड़े क्षेत्र को कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है – मध्य प्रदेश
‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के तहत, क्रेडिट हस्तांतरित करने की सुविधा के लिए नई स्थापना – अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स
‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के तहत, सक्षम अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई स्थापना – राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान
उड़ान योजना के तहत पवन हंस कंपनी द्वारा पहली हेलीकॉप्टर सेवा इस राज्य में शुरू की गई – उत्तराखंड
इस संस्थान ने स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण, अनुसंधान और उद्यमिता विकास के लिए कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मान्य, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) का नया नाम – शिक्षा मंत्रालय
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम मर्यादित (NPCIL) ने वर्ष 2020 में इन राज्यों में चार परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है – हरियाणा और तमिलनाडु
व्यक्ति विशेष
भारतीय कार्यकर्ता जिसे जलवायु परिवर्तन से संबंधी संयुक्त राष्ट्र के युवा सलाहकार समूह में चुना गया है – अर्चना सोरेंग
“Quest for Restoring Financial Stability in India” पुस्तक के लेखक – विराल आचार्य
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘जीवन गौरव उत्कृष्टता पुरस्कार 2020’ के विजेता – प्रा. अशोक साहनी
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘अन्ना मनी पुरस्कार 2020’ के विजेता – डॉ. लिदिता डी एस खांडेपरकर
भारतीय मूल के राजनेता जिन्हें सिंगापुर में विपक्ष के नेता के रूप में नामित किया गया – प्रीतम सिंह
ज्ञान-विज्ञान
NASA का मंगल अभियान जो 30 जुलाई 2020 को प्रक्षेपित किया गया – ‘पर्ज़वेरन्स’ रोवर
नयी तकनीक जो नवजात में बिलीरुबिन की उपस्थिति की मात्रा की जांच करने के लिए एस एन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज इस संस्थान में विकसित की गयी – AJIO-Neo
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments